इस मंदिर को ढहाते ही अंधी हो गई थी औरगजेंब की सेना! वीडियो में ग्रामीणों से सुनिए पूरी कहानी
उत्तर प्रदेश के जिले सहारनपुर के गांव रणदेवा में प्यारे जी का एतिहासिक मंदिर है। इस गांव के लोगों के दावा है कि जब औरंगजेब की सेना इस मंदिर को ढहाने के बाद अंधी हो गई थी। मान्यता है कि इसके बाद औरंगजेब ने खुद इस मंदिर की नीव रखवाई थी।