
सेना भर्ती
सहारनपुर में चल रहे सेना भर्ती मेले में पहुंच रहे युवाआें में देश की सेवा का जज्बा का साफ दिखाई दे रहा है। यहां भर्ती में शामिल हाेने के लिए एक दिन पहले ही युवा भर्ती मैदान में पहुंच रहे हैं। इनके जज्बे का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि युवा यहां अपनी बारी का इंतजार नहीं करना चाहते आैर दाैड़ने के लिए जल्द नंबर आए इसके लिए एक रात पहले ही मैदान में पहुंचकर लाईन में लग रहे हैं। इसका कारण यह है कि हर दिन आठ से दस हजार अभ्यर्थियाें के पहुंचने की उम्मीद हैं। पहले दिन शनिवार काे अमराेहा जिले के अभ्यर्थियाें काे बुलाया गया था आैर पहले ही दिन करीब छह हजार से अधिक युवा पहुंचे। यही कारण है कि युवा एक रात पहले ही यहां पहुंचकर लाईन में लग रहे हैं ताकि दिन निकलते ही उनका नंबर पहले आ सके।
पहले दिन के लिए था 8109 युवाआें का रजिस्ट्रेशन
शनिवार काे सेना भर्ती मेले का पहला दिन था। पहले दिन अमराेहा के युवाआें काे बुलाया गया था। अमराेहा जिले से कुल 8109 अभ्यर्थियाें ने अॉन लाईन रजिस्ट्रेशन किया था। इनमें से कुल 5639 अभ्यर्थी ही दाैड़ के लिए पहुंचे। 614 अभ्यर्थी लंबाई में ही निकल गए। इनके बाद दाैड़ में कुल 5025 अभ्यर्थी शामिल हुए। इनमें से महज 269 ही दाैड़ में पास हाे सके। इससे पता चलता है कि सबसे अधिक युवा दाैड़ में ही सेना भर्ती मेले से बाहर हाे रहे हैं। अब रविवार काे हापुड़ के युवाआें काे बुलाया गया है। हापुड़ के युवकाें में जाे जाेश है वह आप इस वीडियाे में देख सकते हैं। इनका कहना है कि एक दिन पहले ही वह भर्ती मेले में पहुंच गए हैं दिनभर सफर किया है आैर रातभर अब मैदान के बाहर अपनी बारी का इंतजार करेंगे। यहां मैदान के बाहर खड़े अभ्यर्थियाें से जब हमने बात की ताे उन्हाेंने यही कहा कि थकान ताे जरूर है लेकिन जज्बा कम नहीं है आैर रातभर अपनी बारी का इंतजार करने के बाद भी मैदान के दाैड़ में सफलता पाने वाले हैं।
Published on:
06 Oct 2018 11:05 pm
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
