12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कैराना और नूरपुर में चुनाव जीतने के बाद भी सपा-रालोद गठबंधन प्रत्याशी नहीं मना पाएंगे जश्न

कैराना लोकसभा और नूरपुर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा को शिकस्त देने के बाद भी सपा-रालोद प्रत्याशी अपने-अपने क्षेत्रों में जश्न नहीं मना सकेंगे।

2 min read
Google source verification
sp rld

कैराना और नूरपुर में चुनाव जीतने के बाद भी सपा-रालोद गठबंधन प्रत्याशी नहीं मना पाएंगे जश्न

शामली। कैराना लोकसभा और नूरपुर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा को शिकस्त देने के बाद भी सपा-रालोद प्रत्याशी अपने-अपने क्षेत्रों में जश्न नहीं मना सकेंगे। वहीं अगर कोई भी प्रत्याशी या पार्टी कार्यकर्ता ऐसा करता है भी है तो उसके खिलाफ पुलिस प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें : उपचुनाव में भाजपा की हार पर सपा नेता आजम खान का बड़ा बयान, भाजपाईयों में मची खलबली

दरअसल, कैराना में भाजपा प्रत्याशी मृगांका सिंह को रालोद-सपा प्रत्याशी तबस्सुम हसन ने करीब 55 हजार वोटों से शिकस्त दी। वहीं नूरपुर में भी सपा-रालोद प्रत्याशी नईमूल हसन ने भाजपा प्रत्याशी अवनी सिंह को 6678 वोट से हरा दिया। जिसके बाद गठबंधन प्रत्याशी व कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। लेकिन दोनों ही जिलों में आचार सहिंता लागू होने के चलते विजय प्रत्याशी जीत का जश्न खुलकर नहीं मना सकते। यदि कोई ऐसा करता भी है तो पुलिस द्वारा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें : सीट हारने के बाद भाजपा प्रत्याशी ने गठबंधन प्रत्याशी को कह दी ऐसी बात, चारों ओर हो रही चर्चा

विजय जुलुस पर बिजनौर एसपी देहात विश्वजीत श्रीवास्तव का कहना है कि चुनाव में जीत हासिल करने वाले प्रत्यशी आचार संहिता के चलते जिले में विजय जुलूस नहीं निकाल सकेंगे। यदि कोई आचार संहिता का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कैराना प्रशासन द्वारा भी एडवाइजरी जारी कर दी गई है। बताया गया है कि यदि कोई जल्दी किसी भी तरह का प्रदर्शन और नारेबाजी करता है तो आवश्यक बल प्रयोग करते हुए कारवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें : उपचुनाव में हार तय होते ही योगी सरकार ने लिया बड़ा फैसला, सपा विधायक नहीं कर पाएंगे ये काम

आजम खान ने भाजपा पर बोला हमला

सपा नेता आजम खान ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि यह जीत कमजोर, दबे कुचले लोगों की जीत है। जिन्होंने अब तक तमाम जुल्म झेले हैं। अच्छा होता अगर यह गठबंधन पहले ही हो जाता। वहीं तेल की बढ़ी कीमतों के बारे में उन्होंने कहा कि देश के बादशाह तेल की कीमतों को लेकर पतंग उड़ा रहे हैं। जबकि गरीब मजलूम परेशान हैं और यह मोदी जी को नजर नहीं आता।