
यूपी के सहारनपुर में चाइनीज मांझा के खिलाफ अभियान
सहारनपुर। बसंत पंचमी पर अगर आप भी पतंग patang उड़ा रहे हैं ताे सावधानी बरतें। यह हिदायत यूं ही नहीं की जा रही, दरअसल सहारनपुर में पतंग kite उड़ाते हुए छत से गिरकर कक्षा 4 के छात्र की मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल छात्र को परिजन आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल भी ले गए लेकिन चाेट अधिक हाेने की वजह से डॉक्टर उसे बचा नहीं सके।
इस घटना के बाद से छात्र के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। यह दुर्घटना चिलकाना थाना क्षेत्र के गांव सीकरी खुर्द में हुई। इसी गांव के रहने वाले मुंतज़िर का बेटा आहद जो कक्षा चार में पढ़ता था अपने मकान की छत पर पतंग उड़ा रहा था। पतंग उड़ाते हुए वह अचानक छत से नीचे गिर पड़ा। बताया जाता है कि गिरते समय छात्र का सिर जमीन में लगा जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और कुछ बोल भी नहीं पाया।
जब इस दुर्घटना का पता परिजनों को चला तो वे दौड़कर मौके पर पहुंचे और छात्र को उठा कर तुरंत नजदीकी अस्पताल लेकर गए। बच्चे की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने इसे हायर सेंटर रेफर कर दिया परिजन नजदीक अस्पताल से इसे यमुना नगर स्थित मौलाना हॉस्पिटल लेकर पहुंचे लेकिन इससे पहले ही अहद ने सांस छोड़ दी और उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है और पूरे गांव में दुख पसर गया है।
बसंत पंचमी को नहीं उड़ा रहा कोई पतंग
कक्षा 4 के छात्र की पतंगबाजी के दौरान मौत के बाद फिर पूरे गांव में दुख पसरा हुआ है और आहद के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मंगलवार की शाम को आहत मकान से नीचे गिरा था और बुधवार को इसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद से पूरे गांव में कोई भी पतंगबाजी नहीं कर रहा है और परिजन अपने बच्चों को हिदायतें रहे हैं कि उन्हें पतंग से बचना चाहिए पतंगबाजी में आज के साथ जो हुआ है वह किसी और बच्चे के साथ ना हो यही बात अब पूरे गांव में कहीं जा रही है।
Published on:
30 Jan 2020 01:11 pm
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
