9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घर वाले बेटी के लिए ढूंड रहे थे रिश्ता उसका जीजा पर ही आ गया दिल, जानिए फिर क्या हुआ

सहारनपुर में एक कुंवारी लड़की का चार बच्चाें के पिता अपने जीजा पर ही दिल आ गया। फिर जाे हुआ उसे जानकर हरकाेई रह गया दंग

3 min read
Google source verification
saharanpur news

saharanpur couple

सहारनपुर।
यह बड़े पर्दे की किसी काल्पनिक फिल्म की कहानी नहीं है बल्कि यूपी के सहारनपुर में घटी एक वास्तवित घटना है। यहां एक कुंवारी लड़की का अपने जीजा पर ही दिल आ गया। इससे भी अधिक चाैंका देने वाली बात यह है कि यह सबकुछ एक तरफा नहीं हाे रहा था चार बच्चाें के पिता ने भी अपनी पत्नी की छाेटी बहन से रिश्ता बना लिया। दाेनाें के बीच नजदीकियां बढ़ने में देर नहीं लगी लेकिन यह अवैध रिश्ता छिप नहीं सका। दाेनाें के बीच बने इस अवैध रिश्ते का जल्द ही पत्नी काे पता चला गया। पहले ताे महिला ने अपनी छाेटी बहन के भविष्य आैर लाेकलिहाज के चलते महिला ने काेई आवाज नहीं उठाई आैर पति से बात करके ही मामले काे निपटाने की काेशिश की लेकिन जब पानी सिर से ऊपर उतर गयाा ताे महिला ने पुलिस की चाैखट पर दस्तक दी। यह मामल सहारनपुर महिला थाने जा पहुंचा। पुलिस थाने पहुंची पीड़िता ने गुहार लगाई कि उसकी ही छाेटी बहन उसके वैवाहिक जीवन की दुश्मन बन गई है आैर उसके पति पर डाेरे डाल रही है। अभी तक पुलिस काे भी इन आराेपाें में ज्यादा दम नहीं मान रही थी कि आैर पुलिस काे एेसा लग रहा था परिवार में कुछ कन्फ्यूजन हाे गए हैं एक ही काउंसलिंग में इस मामले काे निपटा दिया जाएगा लेकिन जब पीड़िता की छाेटी बहन काे थाने बुलाया गया ताे उसके बाते सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई। इस कुंवारी लड़की ने पुलिस के सामने साफ कह दिया कि उसने अपनी जीजी के पति के साथ चाेरी-चुपके शादी कर ली है अब वह अपने जीजा के साथ ही रहेगी।
इन बयानाें काे सुनकर सिर्फ पुलिस ही नहीं पीड़िता भी सन्न रह गई। पीड़िता ने जब यह बात सुनकर अपने पति काे ललकारा ताे पति फरार हाे गया। अब इन दाेनाें बहनाें के बीच जीजा आैर पति काे लेकर विवाद है जबकि मामला महिला थाने पहुंचने के बाद से पति फरार है। दाेनाें बहनें एक ही पति काे लेकर आपस में लड़ झगड़ रही है। बड़ी बहन अपने छाेटी बहन काे अपने सुहाग आैर चार बच्चाें की दुहाई दे रही है ताे छाेटी बहन का यही कहना है कि वह कुछ नहीं जानती आैर वह अपने जीजा के साथ ही रहेगी। इस बीच पहुंचे पीड़िता के मायके वालाें ने भी महिला थाने में अपनी छाेटी बेटी काे समझाने के काफी प्रयास किए। परिजनाें ने छाेटी बेटी काे यह समझाने का प्रयास किया कि उसकी शादी किसी अच्छे लड़के से कर देंगे लेकिन लड़की ने साफ कह दिया कि दुनिया में उसके लिए उसके जीजा से अच्छा अब काेई लड़का नहीं है। लड़की ने जब अपने परिजनाें के सामने दाे टूक यह कहा ताे परिजन भी हैरान रह गए।


करीब छह साल पहले हुई थी शादी
मुजफ्फरनगर के राेहाना की रहने वाली इस पीड़िता की शादी करीब छह साल पहले सहारनपुर के रहने वाले युवक से हुई थी। मामला पारिवारिक हाेने के साथ-साथ सात जिंदगियाें से सीधे-सीधे जुड़ा है इसलिए हम यहां किसी भी पहचान काे उजागर नहीं कर रहे हैं। हम आपकाे सिर्फ यह दिखाने का प्रयास कर रहे हैं कि आज समाज किस आेर जा रहा है आैर एक अवैध रिश्ता किस तरह से कई खुशहाल जिंदगियाें में भूचाल ला सकता है। महिला थाना प्रभारी नीरज चाैधरी का कहना है कि इस मामले में काउंसलिंग की जा रही है। लड़के आैर लड़की के परिजन भी इस मामले में दाेनाें पक्षाें काे समझा चुके हैं पुलिस भी समझाने का प्रयास कर रही है। इस घटना के बाद से जहां महिला का पति फरार है वहीं महिला की छाेटी बहन इसी बात पर उड़ी हुई है कि वह अपने जीजा के साथ ही शादी करेगी। पुलिस का कहना है कि यह मामल बिल्कुल अलग है आैर उनके सामने पहली बार एेसा मामला है आया है। काउंसलिंग की जा रही है मामले काे निपटाने का प्रयास किया जा रहा है।