वर्दी पर गाेल्ड मेडल लगाकर मंत्री ने एसएसपी काे किया सम्मानित, देखें वीडियो
सहारनपुर। गणतंत्र दिवस ( Republic Day ) पर ध्वजा राेहण के बाद मंत्री धर्म सिंह सैनी ने सहारनपुर एसएसपी दिनेश कुमार काे वर्दी पर गाेल्ड मेडल लगाकर किया सम्मानित किया। saharanpur ssp एसएसपी काे डीजीपी की ओर से यह गाेल्ड मेेडल दिया गया था। सीओ-टू मुकेश चंद मिश्र और काेतवाली सदर बाजार प्रभारी पंकज पंत काे भी वर्दी पर मेडल लगाकर सम्मानित किया गया।