कथित जादू टोना करने से रोकने पर बहू की हत्या करने वाली सास को सहारनपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
घटना सहारनपुर के चर्चित गांव जड़ौदा पांडा की है। मुजफ्फरनगर के गांव मराहपुर की रहने वाली स्वाति की शादी इसी जड़ौदा पांडा गांव में हुई थी। स्वाति के भाई आयुष ने बताया कि वह बहन के लिए करवा चौथ का सामान लेकर जड़ौदा पांडा गांव गया था। स्वाति और उसकी सास के बीच मामूली बात को लेकर कहासुनी के बाद विवाद हो गया। इसके बाद स्वाति की सास ने सिलबट्टे से उसके सिर पर ताबड़तोड़ वार कर डालें। बहन के चिल्लाने की आवाज सुनकर भाई दौड़ा लेकिन तब तक सास उसके सिर पर कई वार कर चुकी थी। आनंद-फानन में स्वाति को मुजफ्फरनगर के एक अस्पताल ले जाया गया। यहां से चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर मेरठ के लिए रेफर कर दिया। मेरठ में भी चिकित्सक उसे बचा नहीं सके और स्वाति की मौत हो गई।
स्वाति के भाई ने बड़गांव थाने पहुंचकर पुलिस को पूरी घटना बताते हुए तहरीर दी। तहरीर में भाई ने बताया कि उसकी बहन को शादी के बाद से ही दहेज के लिए ससुराल में परेशान किया जा रहा था। लगातार उसका उत्पीड़न किया जा रहा था। पति जब घर पर नहीं था तो सास रेखा ने उसकी बहन स्वाति को सिलबट्टे से पीट-पीट कर मार डाला। यह भी बताया कि उसकी बहन स्वाति आठ महीने की गर्भवती थी। आरोप है की सास ने केवल बहू ही नहीं बल्कि दो हत्याएं कर दी। पुलिस ने आरोपी सास को गिरफ्तार कर लिया है।
थाना प्रभारी विशाल श्रीवास्तव ने बताया कि पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है। आरोपों के आधार पर जांच कर पूरे मामले में मजबूत चार्चशीट दाखिल की जाएगी। हत्यारोपी सास को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य तथ्यों के आधार पर भी जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा।