Imran Masood: बसपा ने इमरान मसूद को पार्टी से बाहर निकाला तो सियासी गलियारों में चर्चा शुरू हो गई। साल 2022 के विधानसभा चुनाव में इमरान मसूद कांग्रेस छोड़ सपा ज्वाइन की थी। अब फिर दूसरी पार्टी में जाने की चर्चा शुरू हो गई।
बहुज समाजवादी पार्टी ने 29 अगस्त को इमरान मसूद को अनुशासनहीनता का आरोप लगाते हुए पार्टी से निकाल दिया था। अब यह चर्चा है कि इमरान मसूद राष्ट्रीय लोक दल यानी रालोद का दामन थामेंगे। रालोद मुखिया जयंत चौधरी हैं, जो विपक्षी दलों के समूह I.N.D.I.A’ के साथ हैं। रालोद प्रवक्ता ने एक बयान दिया है।
रालोद प्रवक्ता बोले-RLD के दरवाजे सभी लोगों के लिए खुले हैं
रालोद प्रवक्ता अनिल दुबे ने कहा, “देखिए राष्ट्रीय लोकदल के दरवाजे सभी लोगों लिए खुले हुए हैं। उन लोगों के लिए जो किसानों, मजदूरों,अल्पसंख्यकों और महिलाओं के साथ-साथ जो महंगाई के विरोध में संघर्ष करना चाहते हों। जहां तक इमरान मसूद की बात है उनका तो चौधरी साहब से पारिवारिक रिश्ता रहा है। ऐसे में जब भी वो आना चाहें तो चौधरी साहब से बात करके आ सकते हैं। सिर्फ इमरान मसूद ही नहीं कोई भी आना चाहे तो वह आ सकता है, जो हमारी विचारधारा से ताल्लुक रखता हो।”
इमरान मसूद बोले-चौधरी अजीत सिंह को पिता की तरह मानता था
मरान मसूद ने कहा, “मैं चौधरी अजीत सिंह को पिता की तरह मानता था। मैंने जीवन भर उनका सम्मान किया और किसी हुक्म को टाला नहीं। जयंत भाई बड़े नेता हैं, चौधरी साहब के बेटे है। मेरे लिए सगे भाई जैसे हैं। मैं RLD जॉइन करूं न करूं जयंत के साथ मेरा रिश्ता वैसा ही रहेगा।”