15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पद्मावत: बैकफुट पर आई करणी सेना, कहा- अब नहीं करेंगे फिल्म का विरोध

एसआरएफ सिनेमा हॉल के पास करणी सेना व राजपूत महासभा के लोग पंचायत करने वाले थे, लेकिन वहां भारी संख्या में पुलिस बल और पीएसी तैनात कर दी गई थी।

2 min read
Google source verification
Padmaawat

सहारनपुर। फिल्म पद्मावती को लेकर शनिवार को सहारनपुर में फिर तनाव देखने को मिला। राजपूत संगठन क्षत्रिय महासभा और करणी सेना ने पहले से ही महापंचायत का ऐलान कर रखा था। आज दिल्ली रोड स्थित एसआरएफ सिनेमा हॉल के मोड़ पर बड़ी संख्या में क्षत्रिय समाज और करणी सेना के पदाधिकारी इकट्ठा होने लाले थे। हालांकि, इस विरोध के लिए शासन-प्रशासन ने पहले से ही पूरी तैयारी कर ली थी, लेकिन दिल्ली रोड पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था और पीएसी भी लगाई थी। आपको बता दें कि करणी सेना के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष कर्ण सिंह को फिल्म के रिलीज होने के दिन ही ग्रेटर नोएडा के परी चौक से पुलिस ने अरेस्ट किया था।

यह भी पढ़ें
पद्मावत को लेकर सहारनपुर में होनी थी महापंचायत, पुलिस के डर से नहीं पहुंचे लोग

अब नहीं करेंगे पद्मावत का विरोध-नागेंद्र राणा
एसआरएफ सिनेमा हॉल के पास करणी सेना, बजरंग दल, राजपूत महासभा के लोग पंचायत करने वाले थे। लेकिन, वहां भारी संख्या में पुलिस बल और पीएसी तैनात कर दी गई थी। जिसके कारण संगठन के लोग वहां पर नहीं पहुंचे। संगठन के लोगों ने क्षेत्रीय सांसद राघव लखन पाल शर्मा के यहां जाकर ज्ञापन सौंपा। नागेन्द्र राणा ने कहा कि अब हम फिल्म पद्मवात का विरोध नहीं करेंगे। बल्कि, लोगों को गुलाब का फूल देकर हाथ जोड़कर उनसे फिल्म न देखने की विनती करेंगे।

पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के माध्यम से उन्होंने एक ज्ञापन दिया और ज्ञापन में फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगाए जाने की मांग की। ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारी नागेंद्र सिंह राणा, कुणाल राणा, राजेंद्र सिंह राणा, आदित्य राणा, जयदीप राणा, राहुल राणा, दिग्विजय राणा, सचिन राणा, सहदेव राणा, काका राणा आदि शामिल रहे।

यह है मामला
दरअसल, क्षत्रिय समाज फिल्म पद्मावत का विरोध कर रहा है और इस फिल्म को सिनेमाघरों में न दिखाए जाने की बात कही जा रही है। फिल्म के रिलीज होने के बाद करणी सेना और क्षत्रिय समाज के लोगों ने विजय सिनेमा में इस फिल्म के लगने का कड़ा विरोध किया था और बड़ी संख्या में वहां लोग इकट्ठा भी हो गए थे। लेकिन, इससे पहले ही प्रशासन ने वहां भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया था और लोगों को समझा बुझाकर वापस भेज दिया था। इसके बाद क्षत्रिय महासभा ने सहारनपुर में शनिवार को इस फिल्म के विरोध में महापंचायत का ऐलान किया था।