गाेली की आवाज सुनकर परिवार के लाेग दाैड़कर ऊपर गए ताे खून से लथपथ बेटे काे पड़ा देख इनके पैरे तले से जमीन खिसक गई। पुलिस फिलहाल इस घटना की जांच कर रही है। उधर माेहल्ले के लाेगाें के अनुसार, लड़का लव मैरिज करना चाहता था आैर परिवार के लाेगाें ने उसका किसी अन्य लड़की से रिश्ता तय कर दिया था। माना जा रहा है कि, इसी से क्षुब्ध हाेकर अजय यह घातक कदम उठाया।