17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

परिजनों ने लव मैरिज से रोका उठाया ये खतरनाक कदम

सहानपुर के गंगाेह कस्बे का मामला, किसी अन्‍य लड़की से तय कर दिया था रिश्‍ता

less than 1 minute read
Google source verification

image

sharad asthana

Dec 21, 2016

sad lover boy

sad lover boy

सहारनपुर। लव मैरिज के लिए जब गंगाेह का एक युवक अपने माता-पिता काे राजी नहीं कर सका ताे उसने घर में हथियार से खुद काे गाेली मार ली। इस घटना के बाद माता-पिता आनन-फानन में खून से लखपथ तड़पते बेटे काे नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन रास्ते में ही इसकी माैत हाे गई। इस घटना के बाद से परिवार में काेहराम मचा हुआ है।

यह घटना सहानपुर के कस्बा गंगाेह के कस्बे में घटी। कस्बे के माेहल्ला गुलाम अाेलिया में रहने वाले एक युवक ने मंगलवार की शाम संदिग्ध हालाताें में खुद काे गाेली मार ली। परिजन इसे अानन-फानन में नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन तब काफी देर हाे चुकी थी। गाेली लगने से युवक की माैत हाेने की खबर मिली ताे पुलिस भी पहुंच गई।

दुकान पर नौकरी करता था अजय

पुलिस ने माैत के कारणाें का पता लगाने के लिए शव काे कब्जे में लेकर पाेस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। कस्बे से मिली जानकारी के मुताबिक, 19 वर्षीय अजय कस्बे की एक ही एक दुकान पर नाैकरी करता था। मंगलवार देर शाम वह दुकान से अपने घर लाैटा आैर बिना किसी काे कुछ बताए मकान की छत पर जाकर खुद काे गाेली मार ली। इसने अपने सीने में गाेली मारी थी आैर गाेली लगते ही वह लहुलूहान हाेकर मकान की छत पर गिर पड़ा।

लव मैरिज से किया था मना

गाेली की आवाज सुनकर परिवार के लाेग दाैड़कर ऊपर गए ताे खून से लथपथ बेटे काे पड़ा देख इनके पैरे तले से जमीन खिसक गई। पुलिस फिलहाल इस घटना की जांच कर रही है। उधर माेहल्ले के लाेगाें के अनुसार, लड़का लव मैरिज करना चाहता था आैर परिवार के लाेगाें ने उसका किसी अन्य लड़की से रिश्ता तय कर दिया था। माना जा रहा है कि, इसी से क्षुब्ध हाेकर अजय यह घातक कदम उठाया।

ये भी पढ़ें

image