15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी : कब्रिस्तान में कुत्ते नाेच रहे थे शव, पुलिस पहुंची ताे हुआ बड़ा खुलासा

Highlights 15 दिसंबर 2019 काे गायब हाे गया था 7 साल का मासूम कुत्तों ने जमीन के नीचे से निकाला शव तो हुआ खुलासा

2 min read
Google source verification
dog.jpg

saharanpur

सहारनपुर Saharanpur । यह खबर आपके रोंगटे खड़े कर देगी। रामपुर मनिहारान कस्बे के कब्रिस्तान में कुछ कुत्ते एक शव काे नाेच रहे थे। यहां पतंग के पीछे बच्चे पहुंचे ताे यह दृश्य देखकर उनके पैरों तले से जमीन खिसक गई। बाद में पुलिस पहुंची ताे पता चला कि शव 15 दिसंबर 2019 को संदिग्ध हालत में लापता हुए 7 वर्षीय बच्चे का है।

जानिए क्या है पूरा मामला ( crime against crime )

15 दिसबंर 2019 काे रामपुर मनिहारान के माेहल्ला मनिहारान के रहने वाले कादिर का सात वर्षीय बेटा सुहेल नाटकीय ढंग से लापता हाे गया था। पुलिस तभी से इसकी तलाश कर रही थी लेकिन काेई पता नहीं चल पा रहा था। अब 26 जनवरी 2020 काे कादिर के पीछे ही स्थित कब्रिस्तान से मासूम का शव मिला।

ऐसे चला घटना का पता ( UP Crime News.Crime News In Hindi )
बताया जाता है कि कब्रिस्तान के पेड़ पर अटकी एक पतंग को उतारने के लिए बच्चे कुछ बच्चे कब्रिस्तान में चले गए। जब उन्होंने कुछ कुत्तों को वहां मिट्टी खोदते हुए देखा तो आसपास के लोगों को इसकी सूचना दी। इसके बाद लोग इकट्ठा हो गए। बाद में पुलिस भी आ गई। मृतक के पिता काे शव दिखाया गया लेकिन वह पहचा नहीं पाए बाद में कपड़ों से शव की पहचान हो पाई। कपड़ों से पता चला कि मृतक सुहेल पुत्र कादिर उम्र 7 वर्ष है जो दिसंबर माह से लापता चल रहा था।

यह भी पढ़े: शाहीन बाग की तर्ज पर देवबंद में 'लेकर रहेंगे आजादी' नारों के बीच महिलाओं-बच्चों का प्रदर्शन जारी, देखें वीडियो

पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। थाना प्रभारी उमेश रोरिया ने टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर पड़ताल की लेकिन अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि हत्या की इस वारदात को किस तरह से अंजाम दिया गया। बच्चे के पिता कादिर का कहना है कि उसके बच्चे की हत्या कर उसे यहाँ कब्रिस्तान में लाकर दबाया गया है। ssp saharanpur सहारनपुर एसएसपी दिनेश कुमार पी का कहना है कि कई लाइनों के आधार पर जांच चल ही है जल्द वारदात का खुलासा किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: वर्दी पर गाेल्ड मेडल लगाकर मंत्री ने एसएसपी काे किया सम्मानित, देखें वीडियो