1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लेखपाल भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में ATS ने सहारनपुर से 12वी पास फर्जी डॉक्टर हिरासत में लिया

सहारनपुर का 12वी पास युवक खुद को डॉक्टर बताकर उत्तराखंड में प्रैक्टिस कर रहा था। अब इसी का नाम उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग Uttarakhand Public Service Commission के पेपर लीक मामले में आया है। उत्तराखंड ATS ने दो लोगों को हिरासत में लिया है।

2 min read
Google source verification
ats.jpg

उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में सहारनपुर के दो लोगों के नाम आये हैं। STF उत्तराखण्ड दोनों को अपने साथ ले गई है। दोनों गागलहेड़ी थाना क्षेत्र के गांव कुलचन्दपुर उर्फ नथोड़ी के रहने वाले हैं। इनमे से एक संजीव 12वी पास है जो खुद को डॉक्टर बताकर ज्वालापुर में प्रैक्टिस करता है। दूसरे का नाम राजपाल है जो काफी लम्बे समय से देहरादून में रहता है।


गांव में तरह-तरह की चर्चाएं
दोनों की गिरफ्तारी को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हैं। गांव वाले उत्तराखंड एसटीएफ की इस कार्रवाई से हैरान हैं। ग्रामीणों का कहना है कि संजीव गांव में खुद को डॉक्टर बताता है। उसकी पत्नी उत्तराखंड के ही किसी सरकारी विभाग में नौकरी करती है। संजीव के तीन बच्चे हैं और वह गांव में आता-जाता रहता है। संजीव के परिवार में उसके दो छोटे भाई हैं जो गांव में ही रहते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि संजीव के तार पेपर लीक मामले से कैसे जुड़े हुए हैं कुछ समझ नहीं आ रहा।

ATS ने बताया पेपर लीक मामले में करनी है पूछताछ
गांव पहुंची उत्तराखंड की स्पेशल पुलिस टीम से ग्रामीणों को सिर्फ इतना बताया कि पकड़े गए कुछ लोगों ने संजीव का नाम लिया है। इसलिए पूछताछ के लिए साथ ले जा रहे हैं। दरअसल उत्तराखंड में लेखपाल भर्ती का पेपर लीक हुआ था। इस मामले में सहारपुर के एक नगर निगम कर्मचारी का नाम पहले भी सामने आ चुका है। अब इन दोनों को भी ATS अपने साथ ले गई है।

यह भी पढ़ें: 5 साल से लापता युवक को आन्ध्र प्रदेश से तलाश लाई सहारनपुर पुलिस, घर आया छोटा तो भर आई बड़े भाई की आखें, देखें वीडियो

दोनों की पत्नियां करती हैं सरकारी नौकरी
ATS जिन दो व्यक्तियों को अपने साथ ले गई है उन दोनों की पत्नियां सरकारी नौकरी करती हैं। परिवार वालों ने बताया कि दोनों की पत्नियां सरकारी नौकरी में हैं। अब एटीएस की इस कार्रवाई के बाद गांव में नुक्कड़ और चौराहों पर तरह-तरह की बातें चल रही हैं। उधर परिावार वाले भी उत्तराखंड रवाना हो गए हैं।