Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस कर रही थी मोर्चरी में रखवाने की तैयारी, अचानक खड़ा हो गया शख्स

सड़क किनारे पड़े एक घायल व्यक्ति को मरा हुआ समझकर पुलिस ने अस्पताल भिजवा दिया। अभी इसे मोर्चरी में रखवाने की तैयारी चल रही थी कि अचानक यह व्यक्ति खड़ा हो गया और बोला कि मैं ठीक हूं। यह देख अस्पताल में भी लोग सन्न रह गए। चिकित्सकों ने आनन-फानन में घायल का उपचार शुरू कर दिया।

2 min read
Google source verification
ghar.jpg

यह घटना उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले का है। यहां चिलकाना थाना पुलिस गुरुवार देर शाम गश्त पर थी। पुलिस को चिलकाना-सरसावा रोड पर दुर्घटना की सूचना मिली। जब पुलिस टीम मौके पर पुलिस पहुंची तो पता चला कि एक ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी है। बाइक सवार घायल सड़क किनारे पड़ा हुआ था। पुलिसकर्मियों ने इसको उठाने की कोशिश की लेकिन शरीर में कोई हलचल नहीं हुई। पुलिसकर्मियों ने इसे मरा हुआ समझ लिया और अस्पताल भिजवा दिया।

जिस अचेत पड़े व्यक्ति को मरा हुआ समझकर पुलिस ने अस्पताल भिजवाया अभी उसे मोर्चरी में रखवाने की तैयारी चल ही रही थी कि अचानक में यह व्यक्ति खड़ा हो गया। खड़ा होते ही बोला कि मैं ठीक हूं मेरा नाम विजेंद्र कुमार है और मैं सरसावा थाना क्षेत्र के कुंडली गांव का रहने वाला हूं। मुझे कुछ नहीं हुआ है। जिस व्यक्ति को मरा हुआ समझा जा रहा था जब वह अचानक खड़ा हुआ तो उसे देखकर लोग सन्न रह गए। एक बार को डॉक्टर भी घबरा गए लेकिन उन्हे अगले ही पल समझ आ गया कि घायल मरा नहीं है।

यह भी पढ़ें: रेलवे ने 28 फरवरी तक रद्द कर दी 16 ट्रेनें, रिजर्वेशन का पैसा दे रही वापस

चिलकाना थाना प्रभारी सत्येंद्र कुमार राय ने बताया कि जब व्यक्ति को दुर्घटना स्थल पर चेक किया गया तो उसके शरीर में कोई हलचल नहीं थी। यही सोचकर ऐसे में उसको अस्पताल भिजवाया गया था। पुलिसकर्मी सोच रहे थे कि दुर्घटना में युवक की मौत हो गई है लेकिन अस्पताल में वह अचानक खड़ा हो गया और बोलने लगा। अब इस घायल व्यक्ति का उपचार चल रहा है। उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे छुट्टी देने की बात कही है।

यह भी पढ़ें: दुष्कर्म के आरोपी पूर्व MLC के घर लगा कुर्की का नोटिस, कोठी पर चल चुका है बुलडोजर