26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कब्र से निकलवाया जाएगा नूरजहां का शव

सहारनपुर के एसएसपी ने दिए निर्देश

2 min read
Google source verification

image

sharad asthana

Jul 04, 2017

kabra

kabra

सहारनपुर।
एक सप्ताह पूर्व संदिग्ध हालात में मरने वाली नूरजहां के शव काे अब कब्र से निकलवाया जाएगा। एसएसपी सहारनपुर बबलू कुमार ने इसकी संस्तुति कर दी है। एसपी सिटी प्रबल प्रताप सिंह ने मंगलवार काे मीडिया काे दिए एक बयान में साफ कर दिया कि नूरजहां के परिजनाें की आेर से प्रार्थना पत्र दिया गया है जिस पर यह निर्देश जारी कर दिए गए हैं कि कब्र से शव काे निकलवाकर बॉडी का पाेस्टमार्टम कराया जाए ताकि माैत के सही कारणाें का पता चल सके।


दरअसल करीब एक सप्ताह पहले बड़गांव थाना क्षेत्र के गांव अंबेहटा मोहन में महिला नूरजहां पत्नी सादिक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी। नूरजहां गर्भ से थी। आराेप है कि मृतका के ससुराल वालों ने शव को भी दफना भी दिया था। इसी मामले काे लेकर रविवार को मृतका के मायके वालों के साथ सपा नेता कार्तिकेय राणा भी थाने पहुंचे थे आैर उन्हाेंने भी नूरजहां की हत्या करने का आरोप लगाते हुए ससुराल पक्ष के लाेगाें के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराए जाने की मांग की थी। यहां पुलिस के आनाकानी करने पर जमकर हंगामा भी हुआ था। हंगामे के बावजूद कोतवाल मुनेंद्र सिंह ने जांच कर मामला दर्ज करने की बात कही थी। इसी को लेकर दोनों के बीच जमकर बहस हुई थी। उस दिन हंगामे की सूचना पर एसपी देहात विद्या सागर मिश्र व सीओ देवबंद सिद्धार्थ भी थाने पहुंच गए थे। दाेनाें अफसराें ने कार्तिकेय से बात की थी आैर पूरे मामले की जांच कराए कराए जाने की आश्वास दिया था।


एसपी सिटी प्रबल प्रताप के मुताबिक, अब मंगलवार काे मृतका की मां आैर पिता उनके पास पहुंचे थे। दाेनाें ने शव काे कब्र से निकलवाकर पाेस्टमार्टम कराए जाने की मांग की। इस पर दाेनाें से पूछा गया कि, उन्हे दाेबारा कब्र खाेदने पर एतराज ताे नहीं है ? इस पर मृतका के माता-पिता ने अपनी बेटी की हत्या हाेने की आशंका जताई आैर कब्र काे खुदवाने का आग्रह किया। इसी अधार पर अब दाेबारा कब्र खाेदने के निर्देश जारी किए गए है। मजिस्ट्रेट की माैजूदगी में कब्र काे खुदवाकर अब नूरजहां के शव का पाेस्टमार्टम हाेगा।


यदि हत्या स्पष्ट हुई ताे हाेगा दाेहरा हत्याकांड

दरअसल मृतका नूरजहां गर्भ से थी। उसके गले पर भी निशान थे जिससे साफ हाे रहा था कि ससुराल में उसकी गला घाेंटकर हत्या की गई है। इसके बाद पाेस्टमार्टम नहीं हुआ ताे माैत के सही कारणाें का पता नहीं चल सका है। अब दाेबारा कब्र काे खाेदकर जिस तरह से पाेस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया शुरु हाे गई एेसे में अगर नूरजहां की हत्या किए जाने की पुष्टि हाेती है ताे यह दाेहरे हत्याकांड का मामला हाेगा क्याेंकि नूरजहां के पेट में भी एक नन्हीं जान पल रही थी।

ये भी पढ़ें

image