एसपी सिटी प्रबल प्रताप के मुताबिक, अब मंगलवार काे मृतका की मां आैर पिता उनके पास पहुंचे थे। दाेनाें ने शव काे कब्र से निकलवाकर पाेस्टमार्टम कराए जाने की मांग की। इस पर दाेनाें से पूछा गया कि, उन्हे दाेबारा कब्र खाेदने पर एतराज ताे नहीं है ? इस पर मृतका के माता-पिता ने अपनी बेटी की हत्या हाेने की आशंका जताई आैर कब्र काे खुदवाने का आग्रह किया। इसी अधार पर अब दाेबारा कब्र खाेदने के निर्देश जारी किए गए है। मजिस्ट्रेट की माैजूदगी में कब्र काे खुदवाकर अब नूरजहां के शव का पाेस्टमार्टम हाेगा।