
अपहरण के आराेपी
सहारनपुर।
महज एक साल के मासूम को गोद से छीन कर फरार हो जाने वाले बाइक सवार अपहरणकर्ताओं के चेहरे सामने आ गए हैं। सीसीटीवी फुटेज में इनकी जाे तस्वीरे सामने उन्हे हम आपकाे दिखा रहे हैं। बाइक पर सवार इन दाे आराेपी अपहरणकर्ताें में से एक ने अपना चेहरा कपड़े से ढका हुआ है जबकि पीछे बैठे युवक का चेहरा साफ दिखाई दे रहा है। हम आपको यह तस्वीरें इसलिए दिखा रहे हैं ताकि अाप इन्हे पहचान सकें। अगर आपके आसपास कहीं भी ये अपहरणकर्ता छुपे हाें या आप इन्हें जानते हो तो इसकी सूचना तुरंत सहारनपुर पुलिस को दीजिए। अगर आप चाहते हैं कि आपकी पहचान गुप्त रखी जाए ताे आपकी पहचान काे सार्वजनिक नहीं किया जाएगा।
रास्ते से ही गाेद से बच्चे काे छीनकर ले गए थे अपहरणकर्ता
दाे दिन पहले सहारनपुर की काेतवाली देहात क्षेत्र के जनता राेड पर इन बाइक सवार आराेपी अपहरणकर्ताआें ने एेसी घटना काे अंजाम जिसने सिर्फ एक परिवार काे नहीं रुलाया बल्कि जिसने भी इस घटना के बारे में सुना उसे अपने कलेजाें के टुकड़ाें की सुरक्षा याद आ गई। काेतवाली देहात क्षेत्र के ही गांव ढमाेला की रहने वाली साजिया अपने एक वर्षीय भाई आशियान काे गाेद में लेकर घर की आेर जा रही थी। इसी दाैरान बाइक सवार युवकाें ने इससे बच्चे काे छीन लिया आैर फरार हाे गए। साजिया ने बताया कि लाल रंग की बाइक पर दाे युवक आए थे जाे मेरे भाई काे छीनकर फरार हाे गए आैर वह कुछ नहीं कर पाई सिर्फ राेती आैर झटपटाती रह गई। साजिया के मुताबिक वह चिल्लाई आैर गिड़गड़ाई लेकिन अपहरणकर्ताआें काे उस पर बिल्कुल भी रहम नहीं आया आैर बेरहमी से उसके बच्चें काे छीनकर फरार हाे गए।
बड़ा सवाल जिसका नहीं मिल रहा जवाब
इस घटना काे लेकर सबसे बड़ा सवाल यह है कि एक गरीब परिवार के बच्चे के अपहरण के पीछे आखिर क्या मंशा हाे सकती है। यह बात पुलिस काे अभी समझ नहीं आ रही। एेसे में यह आशंका प्रबल हाेती जा रही है कि यह मामला तांत्रिक क्रिया या फिर ह्यूमैन ट्रैफिकिंग का भी हाे सकता है।
अगर आपकाे है काेई भी जानकारी ताे यहां बताएँ
इन फाेटाे काे देखने के बाद अगर आपकाे इन अपहरणकर्ताआें के बारे में काेई भी जानकारी याद आती हाे ताे इसकी सूचना तुरंत पुलिस काे दें। आप यह सूचना सहारनपुर एसएसपी उपेंद्र अग्रवाल काे उनके सीयूजी नंबर 9454400308 पर या एसपी सिटी प्रबल प्रताप सिंह काे उनके सीयूजी नंबर 9454401116 पर पुलिस क्षेत्राधिकारी अधिकारी मुकेश मिश्र काे उनके माेबाइल नंबर 9454401605 पर दे सकते हैं। इनके अलावा आप काेई भी सूचना काेतवाली देहात थाना प्रभारी काे 9454404186 या फिर जनकपुरी थाना प्रभारी काे 9454404184 पर दे सकते हैं।
Updated on:
16 Jul 2018 11:23 pm
Published on:
16 Jul 2018 11:10 pm
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
