
Singer Farmani Naaz
Shri Hanuman Chalisa मुस्लिम गायिका फरमानी नाज Farmani Naz एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार उन्होंने अपनी दमदार आवाज में श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया है। पूर्व में कांवड़ मेले के दौरान हर-हर शंभू भजन गाने पर फरमानी नाज को उलेमाओं का विरोध झेलना पड़ा था। अब अपनी आवाज में हनुमान चालीसा गाकर फरमानी नाज एक बार फिर से उलेमाओं के निशाने पर आ गई हैं। हालांकि अभी तक विरोध करने वाले उलेमा खुलकर सामने नहीं आए हैं लेकिन फरमानी नाज का ये अंदाज पूर्व की तरह ही उलेमाओं को पच नहीं रहा।
जानिए कौन हैं फरमानी नाज
फरमानी मूल रूप से उत्तर प्रदेश के जिले मुजफ्फरनगर के गांव मोहम्मदपुरी माफी की रहने वाली हैं। अब यह गांव भी लगभग शहर का हिस्सा ही है और मुजफ्फरनगर की रतनपुर कालोनी के पास का इलाका है। फरमानी नाज इंडियन आइडल के मंच से विख्यात हुई थी। इसके बाद उन्होंने हर-हर शंभू भजन में अपनी दमदार आवाज दी थी। उस समय उनके भजन को खूब सराहा गया लेकिन उन्हे मुस्लिम उलेमाओं का विरोध झेलना पड़ा था। विरोध के बावजूद फरमानी रुकी नहीं और फिर उन्होंने हरे-कृष्णा हरे-कृष्णा भजन गाया। इसके बाद फरमानी ने बागेश्वर धाम पर भजन गाया और अब उन्होंने श्री हनुमान चालीसा Shree Hanuman Chalisa गाई है।
भक्तों का खूब मिल रहा प्यार
फरमानी नाज के भाई फरमान का कहना है कि इस बार फरमानी ने जो हनुमान चालीसा गाई है वह बहुत ही सुंदर रिकार्ड हुई है। सहयोगी कलाकार राहुल मुल्हैड़ा का भी कहना है कि बहुत ही सुंदर प्रस्तुति के साथ हनुमान चालीसा की रिकार्डिंग हुई है। इस बार भी काफी सराहना मिल रही है। भक्तों को हनुमान चालीसा काफी पसंद आ रही है। सोशल मीडिया पर भी खूब सराहना सराहना कर रहे हैं।
Updated on:
22 Aug 2023 11:03 am
Published on:
22 Aug 2023 10:50 am

बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
