सहारनपुर। अभी तक आपने रेलवे ट्रैक (track) पर ट्रेन काे दाैड़ते हुए देखा हाेगा लेकिन इन दिनों सहारनपुर Saharanpur और मुजफ्फरनगर Muzaffarnagar के बीच एक ट्रैक्टर रेलवे ट्रैक railway track पर दाैड़ रहा है। यह बात आपकाे सुनने में अनाैखी लग सकती है लेकिन आप वीडियो में देख सकते हैं कि इस ट्रैक्टर में लाेहे के पहिए लगाए गए हैं और सिर्फ ट्रैक्टर ही नहीं बल्कि इसके पीेछे लगी ट्राली काे भी इस तरह से डिजाईन किया गया है कि वह रेलवे ट्रैक पर दाैड़ सके।
यह भी पढ़ें: सहारनपुर: खुले में बछड़ा छोड़ने जा रहे किसान पर दस हजार का जुर्माना, जानिए किसने की कार्रवाई
इन दिनाें सहारनपुर से मुजफ्फरनगर के बीच रेलवे लाइन के दाेहरीकरण का कार्य चल रहा है। यहां ट्रैक पर पत्थर डालने के लिए ट्रैक्टर-ट्राली का इस्तेमाल किया जा रहा है। यह ट्रैक्टर ट्राली रेलवे ट्रैक पर दाैड़ती है। आस-पास के गांव में यह ट्रैक्टर चर्चा का विषय बन हुआ है और ग्रामीण अपने बच्चाें काे यह ट्रैक्टर powerful Tractor दिखाने के लिए भी निर्माणाधीन ट्रैक के पास पहुंच रहे हैं।
यह भी पढ़े: हैदराबाद एनकाउंटर पर अलग-अलग है वकीलाें की राय, देखें वीडियो
जब हमे इस बात का पता चला ताे हम भी माैके पर Rohana राेहाना रेलवे स्टेशन के पास पहुंचे। यहां हमने सीनियर सेक्सन इंजीनियर ऐके ताैमर से बात की ताे उन्हाेंने बताया कि यह ट्रैक्टर ट्राली पत्थरों की ढुलाई के बनाई गई है। इसे राजस्थान rajesthan से डिजाईन tractor manufacturer किया गया। उन्हाेंने यह भी बताया कि इसे केवल निर्माणाधीन रेलवे ट्रैक पर ही चलाया जाता है। जिस ट्रैक पर ट्रेन चलती है उस ट्रेन पर ट्रैक्टर Tractor-Trolly काे नहीं चलाया जाता क्याेकि ऐसा करना रेलवे नियम के विरुद्ध है। बताया कि इस ट्रैक्टर काे राजस्थान से डिजाईन किया गया है।
ऐसे किया गया तकनीकी बदलाव tractor trolly news
सीनियर सेक्स इंजीनियर ने बताया कि ट्रैक्टर के जाे रबर के पहिए थे उन्हे हटाकर रिम में लाेहे के पहिए अटैच किए गए हैं। इन्ही लोहे के पहियों के सहारे ट्रैक्टर और ट्राली tractor-trolley रेलवे ट्रैक पर दाैड़ती है। ट्राली में पत्थरों के टुकड़े भरकर लाए जाते हैं और इस देशी जुगाड़ ट्रैक्टर से काम करना आसान हाे जाता है।
tractor-trolley seized Special train railway