29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Accident : बहन की शादी के लिए शोरूम से नई कार लेकर निकले युवक पर गन्नों से भरा ट्रक पलटा, मौत

Accident : कार में तीन दोस्त सवार थे। दो दोस्त जैसे ही कुछ लेने के लिए नीचे उतरे तो गन्नों से लदा ट्रक इस कार पर पलट गया। इस दुर्घटना में कार में बैठे युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

less than 1 minute read
Google source verification
Accident

दुर्घटना के बाद मलबे से कार को निकलवाने का प्रयास करते स्थानी लोग और पुलिस

Accident : सहारनपुर की ये दुर्घटना आपके रौंगटे खड़े कर देगी। बहन की शादी के लिए एक युवक चंडीगढ़ से नई कार लेकर आ रहा था। सरसावा थाना क्षेत्र में गन्नों से भरा एक ट्रक इस कार के ऊपर पलट गया। इस दुर्घटना में लड़की के भाई की मौके पर ही मौत हो गई। आस-पास के लोगों ने गन्नें के नीचे दबी कार को किसी तरह बाहर निकाला लेकिन तब तक कार के अंदर मौजूद युवक दम तोड़ चुका था।

दोस्तों के नीचे उतरते ही कार पर पलट गया ट्रक

गंगोह थाना क्षेत्र के गांव समसपुर का रहने वाला नईम अपने दो दोस्तों के साथ चंडीगढ़ से कार लेकर लौट रहा था। ये कार बहन की शादी में देनी थी। तीनों दोस्त खुशी-खुशी कार लेकर आ रहे थे। सरसावा में पहुंचने के बाद दोनों दोस्त कुछ खाने के लिए कार से बाहर निकल गए और नईम कार को सड़क किनारे लगा लिया। अभी नईम कार के अंदर ही बैठा था कि बराबर से निकल रहा गन्नों से भरा ट्रक अचानक कार पर पलट गया। यह देख दोनों दोस्तों ने शोर मचा दिया। काफी भीड़ इकट्ठा हो गई। जेसीबी बुलाकर गन्नें हटवाए गए और कार से निकालकर नईम को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना के बाद से परिवार में मचा कोहराम

इस दुर्घटना के बाद से युवक के घर में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस का कहना है कि घटना के बाद ट्रक चालक मौके से भाग गया है लेकिन उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। सरसावा थाना प्रभारी नरेंद्र शर्मा का कहना है कि घटना काफी दुखद है। ट्रक चालक और मालिक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें : सिद्धपीठ शाकम्भरी देवी दर्शन को जा रहे दिल्ली के तीन दोस्तों की सहारनपुर में दर्दनाक मौत

Story Loader