
दुर्घटना के बाद मलबे से कार को निकलवाने का प्रयास करते स्थानी लोग और पुलिस
Accident : सहारनपुर की ये दुर्घटना आपके रौंगटे खड़े कर देगी। बहन की शादी के लिए एक युवक चंडीगढ़ से नई कार लेकर आ रहा था। सरसावा थाना क्षेत्र में गन्नों से भरा एक ट्रक इस कार के ऊपर पलट गया। इस दुर्घटना में लड़की के भाई की मौके पर ही मौत हो गई। आस-पास के लोगों ने गन्नें के नीचे दबी कार को किसी तरह बाहर निकाला लेकिन तब तक कार के अंदर मौजूद युवक दम तोड़ चुका था।
गंगोह थाना क्षेत्र के गांव समसपुर का रहने वाला नईम अपने दो दोस्तों के साथ चंडीगढ़ से कार लेकर लौट रहा था। ये कार बहन की शादी में देनी थी। तीनों दोस्त खुशी-खुशी कार लेकर आ रहे थे। सरसावा में पहुंचने के बाद दोनों दोस्त कुछ खाने के लिए कार से बाहर निकल गए और नईम कार को सड़क किनारे लगा लिया। अभी नईम कार के अंदर ही बैठा था कि बराबर से निकल रहा गन्नों से भरा ट्रक अचानक कार पर पलट गया। यह देख दोनों दोस्तों ने शोर मचा दिया। काफी भीड़ इकट्ठा हो गई। जेसीबी बुलाकर गन्नें हटवाए गए और कार से निकालकर नईम को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इस दुर्घटना के बाद से युवक के घर में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस का कहना है कि घटना के बाद ट्रक चालक मौके से भाग गया है लेकिन उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। सरसावा थाना प्रभारी नरेंद्र शर्मा का कहना है कि घटना काफी दुखद है। ट्रक चालक और मालिक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
06 Feb 2025 11:23 pm

बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
