7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP News : थूक लगाकर रोटी बनाने वाला गिरफ्तार, ढाबे में मिली खाने की सामग्री के भरे गए सैंपल

UP News : कारीगर की गिरफ्तारी के बाद अब खाद्य विभाग की टीम ने ढाबे से खाने की सामग्री के सेंपल भी भरे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
Saharanpur

ढाबे में रखी खाद्य समग्री की जांच करती खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ( फोटो स्रोत- सोशल मीडिया )

UP News : सहारनपुर के बेहट कस्बे में थूक लगाकर रोटी बनाने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसे पहले पुलिस ने हिरासत में लेकर छोड़ दिया लेकिन वीडियो वायरल हो जाने और तहरीर आ जाने के बाद पुलिस ने आरोपी को दोबारा गिरफ्तार कर लिया। शांति भंग की धाराओं में इसका चालान किया गया है।

तंदूर में थूक लगाकर रख रहा था रोटी

दो दिन पहले बेहट कस्बे के होटल पर लगे तंदूर में थूक लगाकर रोटी बना रहे एक कारीगर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसके बाद बजरंग दल कार्यकर्ता की ओर से इस मामले में पुलिस को तहरीर देते हुए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई थी। बजरंग दल नेता हरीश कौशिक की ओर से दी गई तहरीर में कहा गया था कि आरोपी शाहिद पुत्र दानिश निवासी बिहार, थूक लगाकर रोटी बना रहा है इससे हिंदुओं की भावनाएं आह्त हुई हैं।

खाद्य विभाग की टीम ने भरे सैंपल

इस तहरीर के आने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर शाहिद को गिरफ्तार कर लिया। शांति भंग करने के आरोपों में इसका चालान किया गया है। इसके बाद खाद्य विभाग की टीम भी इस ढाबे पर पहुंची और ढाबे में रखी खाद्य सामग्री जिसमें रिफाइंड, मसाले और अन्य सामान शामिल हैं उनका सैंपल भरा गया है। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी धनंजय शुक्ला ने बताया कि बेहट स्थित दिल्ली दरबार ढाबे से सैंपल लिए गए हैं। सभी सेंपल जांच के लिए भेजे गए हैं।

यह भी पढ़ें: सहारनपुर में थूक लगाकर रोटी बना रहा था युवक! वीडियो वायरल