UP News : सहारनपुर के बेहट कस्बे में थूक लगाकर रोटी बनाने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसे पहले पुलिस ने हिरासत में लेकर छोड़ दिया लेकिन वीडियो वायरल हो जाने और तहरीर आ जाने के बाद पुलिस ने आरोपी को दोबारा गिरफ्तार कर लिया। शांति भंग की धाराओं में इसका चालान किया गया है।
दो दिन पहले बेहट कस्बे के होटल पर लगे तंदूर में थूक लगाकर रोटी बना रहे एक कारीगर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसके बाद बजरंग दल कार्यकर्ता की ओर से इस मामले में पुलिस को तहरीर देते हुए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई थी। बजरंग दल नेता हरीश कौशिक की ओर से दी गई तहरीर में कहा गया था कि आरोपी शाहिद पुत्र दानिश निवासी बिहार, थूक लगाकर रोटी बना रहा है इससे हिंदुओं की भावनाएं आह्त हुई हैं।
इस तहरीर के आने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर शाहिद को गिरफ्तार कर लिया। शांति भंग करने के आरोपों में इसका चालान किया गया है। इसके बाद खाद्य विभाग की टीम भी इस ढाबे पर पहुंची और ढाबे में रखी खाद्य सामग्री जिसमें रिफाइंड, मसाले और अन्य सामान शामिल हैं उनका सैंपल भरा गया है। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी धनंजय शुक्ला ने बताया कि बेहट स्थित दिल्ली दरबार ढाबे से सैंपल लिए गए हैं। सभी सेंपल जांच के लिए भेजे गए हैं।
Updated on:
11 Jun 2025 11:10 pm
Published on:
11 Jun 2025 11:06 pm