
सहारनपुर में सभी पार्टियों ने अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। सोमवार को नामांकन के सभी पार्षद प्रत्याशियों और मेहर प्रत्याशियों ने नामांकन किया।

डॉक्टर अजय सिंह दिल्ली रोड स्थित मेडीग्राम हॉस्पिटल के एमडी हैं। लंबे समय से इनका नाम की चर्चा थी। अब भाजपा ने सहारनपुर से इन्हे अपना प्रत्याशी बनाया है। सोमवार को अजय सिंह ने दो नामांकन करते हुए दो सैट दाखिल किए।

खदीजा मसूद पूर्व विधायक इमरान मसूद के चचेरे भाई शादान मसूद की पत्नी हैं। शादान मसूद पूर्व केंद्रीय मंत्री मरहूम रशीद मसूद के बेटे हैं। सोमवार को खदीजा ने नामांकन कर दिया।

समाजवादी पार्टी ने सहारनपुर से नूर मालिक को अपना प्रत्याशी बनाया है। सोमवार को दल बल के साथ नूर मलिक ने कलक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन किया।