
saharanpur
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
सहारनपुर। पुलिस ने एक महिला समेत दस आराेपी ठगाें काे गिरफ्तार किया है। यह सभी अन्तर्राष्ट्रीय गिराेह के सदस्य बताए जा रहे हैं। पुलिस के अनुसार पकड़े गए सभी आराेपी भोले-भाले लोगों को सरकारी योजना ( government scheme ) का लाभ दिलाने का झांसा देकर उनसे आधार कार्ड, पैन कार्ड और अन्य दस्तावेज ले लेते थे। बाद में इन दस्तावेजों से फर्जी सिम लेते थे और उन सिम पर पेटीएम अकाउंट खोल कर उन्हें दिल्ली के एक इंटरनेशनल गिरोह को बेच दिया करते थे।
पकड़े गए आरोपियों के पास से एक कंप्यूटर, एक स्कैनर प्रिंटर, 24 मोबाइल फोन, 664 सिम कार्ड, दो रजिस्टर, 19 आधार कार्ड 16 आधार कार्ड की फोटोस्टेट समेत 4 पेटीएम डिवाइस, 20 बार कोड बरामद हुए हैं। इनसे पूछताछ के बाद सहारनपुर पुलिस ने 1400 पेटीएम अकाउंट ब्लॉक कराए हैं। इनमें करीब 53 लाख रुपये फ्रीज कराया है। यह सभी पेटीएम अकाउंट फर्जी तरीके से बनाए गए थे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर एस चिन्नप्पा का कहना है कि अब इस गिरोह के सदस्यों से विस्तार से पूछताछ की जा रही है। फर्जी पेटीएम अकाउंट का किस तरह से इस्तेमाल किया जाता था और इनके इस गिरोह में कौन-कौन लोग शामिल हैं इसका पता लगाया जा रहा है।
इन्हे किया पुलिस ने गिरफ्तार
Updated on:
01 Nov 2020 06:13 pm
Published on:
01 Nov 2020 05:14 pm

बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
