
वायरल वीडियो का फोटो
सोशल मीडिया Social media पर वायरल हो रहा यह वीडियो उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले का बताया जा रहा है। सहारनपुर में भी यह वीडियो यूपी की प्रथम विधानसभा क्षेत्र बेहट का बताया जा रहा है। यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, कहा जा रहा है कि यह वीडियो रजिस्ट्री विभाग का है। यह अलग बात है कि रजिस्ट्री विभाग के अफसर ने इसकी पुष्टि नहीं कर रहे। जब उनसे इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह किसी वकील के ऑफिस का हो सकता है।
यहां यह बात महत्वपूर्ण नहीं है कि यह ऑफिस किसी सरकारी विभाग का है या फिर वकील के दफ्तर का ? महत्वपूर्ण बात ये है कि जिस अंदाज में बंदर फाइलों को जांच रहा है उससे लग रहा है कि जैसे उसकी ही कोई पूर्व की फाइल यहां खो गई हो और बंदर अपनी फाइल को ही ढूंढने आया हो। कार्यालय में मौजूद लोग बंदर को बहकने के लिए केला देने की कोशिश करते हैं लेकिन इसके बाद भी बंदर नहीं मानता और केले को उठता तक नहीं। बंदर का पूरा ध्यान फाइलों पर है और वह एक के बाद एक फाइल के पन्ने ऐसे पलटता है जैसे उसे किसी अपने ही केस की कोई तलाश हो।
Updated on:
14 Oct 2023 09:23 pm
Published on:
14 Oct 2023 09:17 pm

बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
