30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

योगा गुरु सहारनपुर के रहने वाले भारत भूषण को ‘एम्बेसडर आफ पीस’ सम्मान

खबर की खास बातें भारत भूषण कई देशाें में जला चुके हैं याेग का चिराग पद्मश्री भारत भूषण की बेटी भी हैं याेगाचार्य

less than 1 minute read
Google source verification
saharanpur

yoga guru

सहारनपुर। गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज व इनोवेशंस एंड सॉल्यूशंस अमेरिका की ओर से सहारनपुर के राजकीय मेडिकल कॉलेज में आयाेजित आधुनिक चिकित्सा विज्ञान पर आयोजित एक विशेष कार्यशाला में योग गुरु पद्मश्री डॉ स्वामी भारत भूषण को एम्बेसडर ऑफ पीस ( Ambassador of peace) सम्मान से नवाजा गया।

इस माैके पर उन्हाेंने कहा कि, केवल विश्वास और सुनी सुनाई रूढ़ियों से बाहर निकाल आगे आने का समय है। याेग सिर्फ कही हुई बात नहीं बल्कि विज्ञान है। विभिन्न प्रणायाम, मुद्राओं के अलावा योग सम्मत जीवनशैली पर वस्तुनिष्ठ परीक्षण किए जाने का समय आ गया है।

उन्हाेंने यह भी कहा कि, दुनिया को योग की दिशा में जगाकर भारत का उसी दिशा में पिछड़ जाना चिंता का विषय होगा यह तर्क देते हुए उन्हाेंने डॉक्टरों से आह्वान किया वह भी राेगियाें काे राेग से ठीक करने की काेशिश करे। इस माैके पर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ अरविंद त्रिवेदी समेत डॉ राकेश शर्मा हारमोंस एंड मेटाबॉलिक विशेषज्ञ, प्रोफेसर गार्गी फॉरेंसिक मेडिसिन व डॉ एस पाहुजा माइक्रोबायोलॉजी ने सामूहिक रूप से स्वामी भारत भूषण को राजकीय पीजी कॉलेज व इनोवेशंस एंड सॉल्यूशंस यूएसए की ओर से "एम्बेसडर आफ पीस" सम्मान भेंट किया।

मुकदमें से बचाने की बात कहकर 1.70 लाख रुपये लेते युवक का वीडियो वायरल, आप भी देखिए

Story Loader