
yoga guru
सहारनपुर। गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज व इनोवेशंस एंड सॉल्यूशंस अमेरिका की ओर से सहारनपुर के राजकीय मेडिकल कॉलेज में आयाेजित आधुनिक चिकित्सा विज्ञान पर आयोजित एक विशेष कार्यशाला में योग गुरु पद्मश्री डॉ स्वामी भारत भूषण को एम्बेसडर ऑफ पीस ( Ambassador of peace) सम्मान से नवाजा गया।
इस माैके पर उन्हाेंने कहा कि, केवल विश्वास और सुनी सुनाई रूढ़ियों से बाहर निकाल आगे आने का समय है। याेग सिर्फ कही हुई बात नहीं बल्कि विज्ञान है। विभिन्न प्रणायाम, मुद्राओं के अलावा योग सम्मत जीवनशैली पर वस्तुनिष्ठ परीक्षण किए जाने का समय आ गया है।
उन्हाेंने यह भी कहा कि, दुनिया को योग की दिशा में जगाकर भारत का उसी दिशा में पिछड़ जाना चिंता का विषय होगा यह तर्क देते हुए उन्हाेंने डॉक्टरों से आह्वान किया वह भी राेगियाें काे राेग से ठीक करने की काेशिश करे। इस माैके पर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ अरविंद त्रिवेदी समेत डॉ राकेश शर्मा हारमोंस एंड मेटाबॉलिक विशेषज्ञ, प्रोफेसर गार्गी फॉरेंसिक मेडिसिन व डॉ एस पाहुजा माइक्रोबायोलॉजी ने सामूहिक रूप से स्वामी भारत भूषण को राजकीय पीजी कॉलेज व इनोवेशंस एंड सॉल्यूशंस यूएसए की ओर से "एम्बेसडर आफ पीस" सम्मान भेंट किया।
Published on:
01 Sept 2019 09:58 pm

बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
