करोड़ों यदुवंशियों और पिछड़ों को मोदी ने गाली दीः लालू

करोड़ों यदुवंशियों और पिछड़ों को नरेन्द्र मोदी ने गाली दी है। इस अपमान का बदला यहां से भाजपा को भगाकर लेना है। मोदी ने यह अपमान बिहार वासियों का किया है...

less than 1 minute read
Oct 18, 2015
Lalu Prasad Yadav mimics PM Narendra Modi video
समस्तीपुर।
करोड़ों यदुवंशियों और पिछड़ों को नरेन्द्र मोदी ने गाली दी है। इस अपमान का बदला यहां से भाजपा को भगाकर लेना है। मोदी ने यह अपमान बिहार वासियों का किया है। उक्त बातें पातेपुर के रामचन्द्र हाईस्कूल के मैदान में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए लालू प्रसाद यादव ने कहीं।


राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने शनिवार को पातेपुर विधानसभा से राजद प्रत्याशी प्रेमा चौधरी के पक्ष में चुनावी सभा के लिए उपस्थित हुए थे। यहां उन्होंने कहा कि बिहार के चुनाव में महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है। इसके बाद हस्तिनापुर पर कब्जा जमाना है।


सभा में काफी भीड़ को देखकर उत्साहित लालू प्रसाद ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित साह पर भी निशाना साधा और कहा कि उन्हें रोज पटक रहे हैं। अमित साह चित हो जाने के बाद कह रहे हैं कि वह जीत जाएंगे।

Published on:
18 Oct 2015 10:32 pm
Also Read
View All

अगली खबर