22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पूर्व पंचायत मुखिया व लोजपा नेता की मौत ‘एक जमीन विवाद’

राघोपुर प्रखंड की फतेहपुर पंचायत के पूर्व मुखिया बृजनाथी सिंह की हत्या के पीछे भूमि विवाद कारण बताया जा रहा है...

2 min read
Google source verification

image

Shribabu Gupta

Feb 07, 2016

murder case

murder case

समस्तीपुर।
राघोपुर प्रखंड की फतेहपुर पंचायत के पूर्व मुखिया बृजनाथी सिंह की हत्या के पीछे भूमि विवाद कारण बताया जा रहा है। उनके भाई बद्रीनाथ सिंह द्वारा पटना पुलिस को दिए गए बयान से इस बात का खुलासा हुआ है।


राघोपुर दियारे में गंगा नदी किनारे एक बड़े भूभाग को लेकर बृजनाथी सिंह और मुन्ना सिंह व सुबोध राय के बीच वर्चस्व की लड़ाई चल रही थी। इसको लेकर कई बार तीनों के बीच टकराहट हुई थी। सैकड़ों राउंड गोलियां चली थीं। राघोपुर दियारा क्षेत्र में बृजनाथी सिंह का भारी दबदबा था।


बृजनाथी सिंह के मारने से पहले पूरी रेकी की गई। बृजनाथी सिंह के पटना से राघोपुर और राघोपुर से पटना आने-जाने की कई दिनों तक रेकी की गई उसके बाद शार्प शूटरों को बुलाकर एके-47 से भून दिया गया। रास्ते में एक ट्रैक्टर और पिकअप से उनकी रास्ता रोकने की बात भी कही जा रही है।


पुलिस इस ओर भी अनुसंधान कर रही है। पुलिस ने मुन्ना सिंह और सुबोध राय के मोबाइल के सीडीआर भी निकाले हैं। उन दोनों के मोबाइल से किन-किन लोगों से बात हो रही थी इसकी भी पुलिस तफ्तीश कर रही है।


लोजपा नेता बृजनाथी सिंह के हत्यारों को पकड़ने के लिए पटना सहित वैशाली जिला पुलिस ने एसआईटी की कई टीमें बनायी हैं। पटना एसएसपी मनु महराज के आदेश पर एसटीएफ की एक टीम शनिवार को हाजीपुर पहुंची और वैशाली एसपी राकेश कुमार से मुकालात की। एसपी ने पटना की एसटीएफ टीम को बृजनाथी सिंह के हत्यारों को पकड़ने के लिए आवश्यक निर्देश दिए।


इधर वैशाली एसपी ने भी बृजनाथी सिंह के हत्यारों को पकड़ने के लिए एसआईटी की दो टीमें गठित की है। वैशाली एसपी द्वारा गठित एसआईटी पटना के एसटीएफ टीम के साथ मिलकर अपराधियों को दबोचेगी। एसआईटी की एक टीम राघोपुर में कैंप कर रही है और दूसरी टीम छापेमारी कर रही है। एसटीएफ की टीम मिले सुराग के आधार पर राधोपुर के बाहर छापेमारी कर रही है।

ये भी पढ़ें

image