लोजपा नेता बृजनाथी सिंह के हत्यारों को पकड़ने के लिए पटना सहित वैशाली जिला पुलिस ने एसआईटी की कई टीमें बनायी हैं। पटना एसएसपी मनु महराज के आदेश पर एसटीएफ की एक टीम शनिवार को हाजीपुर पहुंची और वैशाली एसपी राकेश कुमार से मुकालात की। एसपी ने पटना की एसटीएफ टीम को बृजनाथी सिंह के हत्यारों को पकड़ने के लिए आवश्यक निर्देश दिए।