समस्तीपुर। भोपाल जेल ब्रेक कांड के बाद बेउर जेल में छापा मारा गया। पुलिस ने हर वार्ड को खंगाला। इस दौरान दो मोबाइल, चिलम, मेमोरी कार्ड, दो पेन ड्राइव और अन्य सामान बरामद हुए।
अनिल सुलभ के पास से छह हजार रूपए मिले, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया। पुलिस टीम आतंकियों के सेल में भी घुसी। इसके अलावा विधायक अनंत सिंह, एमएलसी रीतलाल यादव, बिंदु सिंह, कुंदन सिंह, सहित अन्य के वार्डों को भी खंगाला गया।
डीएम संजय कुमार अग्रवाल, एसएसपी मनु महाराज और पटना सदर एसडीओ माधव कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस और प्रशासन की टीम सुबह जेल पहुंची। जेल प्रशासन को एक घंटे पहले इसकी जानकारी दी गई। घंटो चली इस छापेमारी के दौरान पूरे जेल में हड़कंप मचा रहा। जेल के मैदान को भी खंगाला गया। पुलिस टीम नक्सलियों के वर्ड में भी गई। हालांकि वहां से कुछ भी बरामद नहीं हुआ। बेउर थानेदार धीरेन्द्र पांडेय के मुताबिक बरामद सामान को लेकर किसी प्रकार की एफआईआर दर्ज नहीं की गई है।