समस्तीपुर। बिहार की सारण पुलिस ने एक सेक्स रैकेट का खुलासा करते हुए तीन महिलाओं और तीन पुरुषों को आपत्तिजनक स्थिति में गिरफ्तार कर लिया है। जिले के मढौरा स्थित एक निजी मकान में पुलिस ने छापा मार कर सेक्स वर्करों को ग्राहकों के साथ धर दबोचा।
मढौरा के थानाध्यक्ष ने बताया कि पिछले कई दिनों से ये रैकेट चलाया जा रहा था। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मढौरा खुर्द निवासी ज्वाला सिंह के मकान में छापा मारा। बताया कि पुलिस रैकेट से जुड़े अन्य पहलुओं की जांच कर रही है। रैकेट की संचालिका ने बताया कि प्रति ग्राहक उसे 200 रुपए मिलते थे।
पुलिस ने इन सेक्स वर्करों के पास से मोबाइल और पर्स बरामद किया है। पुलिस ने इस मामले में संलिप्त मकान मालिक ज्वाला सिंह, उनकी पत्नी, बहू और बेटा को भी गिरफ्तार कर लिया है।