
दर्दनाक सड़क हादसे में बच्चों समेत 14 लोग घायल
Tragic Road Accident In Sambhal: बता दें कि थाना बनियाठेर के रहने वाले देवेंद्र व सतेन्द्र पुत्र चंद्रपाल का परिवार राजघाट गंगा घाट पर अस्थियां विसर्जित कर वापस घर लौट रहा था। देर शाम उनकी गाड़ी भकरौली के पास पहुंची तो एक टायर फट गया। जिसकी वजह से पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। सड़क हादसे में पिकअप सवार सभी लोग घायल हो गए। आनन-फानन में घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे की सूचना मिलने के बाद घायलों के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए।
सड़क हादसे में घायल हुए लोगों के नाम देवेंद्र व सत्येंद्र पुत्र चंद्रपाल, निशा, रजत पुत्र नरेश, नेमपाल व मुकेश पुत्र करन सिंह, नेहा व पिंकी नरेश, मालती पत्नी मुकेश एवं वीरो पत्नी नेमपाल निवासी नरौली, थाना बनियाठेर, जिला संभल है।
बताया गया है कि पिकअप का अगला टायर फटा और वह डिस बैलेंस होकर पलट गई। पिकअप में 14 से 15 लोग थे सभी लोग घायल हो गए। डॉक्टरों का कहना है कि 10 घायलों को अस्पताल लाया गया था। जिसमें एक की हालत गंभीर थी उसे इलाज के बाद रेफर किया गया है।
Published on:
26 Sept 2023 07:23 am
बड़ी खबरें
View Allसम्भल
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
