रविवार को यूपी आरक्षी नागरिक पुलिस के नव नियुक्त अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र लखनऊ में दिया जाएगा। शनिवार को संभल जिले से चयनित हुए अभ्यर्थियों को ग्यारह बसों लखनऊ हरी झंडी दिखाकर SP संभल ने रवाना किया।
यूपी आरक्षी नागरिक पुलिस के 60 हजार 244 पदों पर सीधी भर्ती 2023 के अंतर्गत संभल जिले से चयनित कुल 448 अभ्यर्थियों को 15 जून 2025 को लखनऊ में आयोजित भव्य कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा नियुक्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे।इनमें 379 पुरुष और 69 महिला अभ्यर्थी शामिल हैं।
इस आयोजन की सफलता के लिए शनिवार 14 जून को बहजोई स्थित डीआर रिसोर्ट में अभ्यर्थियों को लखनऊ रवाना करने से पहले SP कृष्ण कुमार बिश्नोई ने चयनित अभ्यर्थियों के साथ-साथ उनके परिवहन के लिए तैनात 11 बसों के चालकों, ड्यूटी में लगाए गए पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों और सहयोगी स्टाफ को यात्रा से जुड़ी व्यवस्था, सुरक्षा, अनुशासन और समयबद्ध संचालन के स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए गए।
SP संभल ने कहा कि यह क्षण उनके जीवन में एक नए उत्तरदायित्व और कर्तव्यबोध की शुरुआत है। उन्होंने अपेक्षा जताई कि सभी चयनित अभ्यर्थी यूपी पुलिस की गरिमा और विश्वास को बढ़ाने में पूरी निष्ठा से जुटेंगे और जनता की सेवा को सर्वोपरि रखेंगे। ब्रीफिंग के उपरांत चयनित अभ्यर्थियों को लेकर लखनऊ रवाना की गई 11 बसों को SP ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी अनुकृति शर्मा, क्षेत्राधिकारी संभल आलोक भाटी, क्षेत्राधिकारी यातायात डा. प्रदीप कुमार सिंह, पुलिस उपाधीक्षक मनोज कुमार सिंह, प्रतिसार निरीक्षक अशोक चौधरी और नियुक्ति प्रक्रिया में सहयोग कर रहे अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।