
आचार्य प्रमोद कृष्णम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को श्री कल्कि धाम के शिलान्यास कार्यक्रम का न्योता दिया।
आचार्य प्रमोद कृष्णम श्री कल्कि धाम के पीठाधीश्वर भी हैं। श्री कल्कि धाम के शिलान्यास समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित भाजपा के शीर्ष नेतृत्व को न्योता दिए। इसके बाद से सियासी गलियारे में चर्चा शुरू हो गई कि कल्कि धाम के शिलान्यास समारोह के मौके पर आचार्य प्रमोद कृष्णम भाजपा के साथ नई सियासी पारी शुरू कर सकते हैं। आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि जैसा कल्कि भगवान का आदेश होगा, वैसा निर्णय लिया जाएगा।
श्री कल्कि धाम के शिलान्यास समारोह ममें शामिल होने का दिया न्योता
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिल्ली में श्री कल्कि धाम के शिलान्यास समारोह में शामिल होने का निमंत्रण दिए। इसके बाद आचार्य प्रमोद कृष्णम ने सीएम योगी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात कर उन्हें भी न्योता दिया।
श्रीकल्कि धाम के शिलान्यास कार्यक्रम में आएंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का श्रीकल्कि धाम के शिलान्यास कार्यक्रम में आना निश्चित हो चुका है। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि आचार्य प्रमोद कृष्णम प्रधानमंत्री के सामने ही भाजपाई हो सकते हैं। इस बारे में जब आचार्य प्रमोद कृष्णम से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि श्री कल्कि धाम का शिलान्यास समारोह निश्चित रूप से तय धार्मिक और आध्यात्मिक अयोजन है। अगर कोई इस आयोजन को राजनीतिक चश्मे से देखने का प्रयास कर रहा है तो यह उकसी समझ है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को छोड़ने या दूसरी पार्टी में शामिल होने का सवाल है तो इस पर कुछ नहीं कह सकता।
राजनाथ सिंह के खिलाफ आचार्य प्रमोद कृष्णम लड़ चुके हैं चुनाव
राजनाथ सिंह के खिलाफ आचार्य प्रमोद कृष्णम चुनाव लड़ चुके हैं। साल 2019 के लोकसभा चुनाव में आचार्य प्रमोद कृष्णम लखनऊ से राजनाथ सिंह के खिलाफ चुनाव लड़े थे। कांग्रेस ने आचार्य प्रमोद कृष्णम को टिकट दिया था। आचार्य प्रमोद कृष्णम राजनाथ सिंह से चुनाव हार गए थे। आचार्य प्रमोद कृष्णम को करीब 2 लाख वोट मिले थे। कई मौकों पर आचार्य प्रमोद कृृष्णम भाजपा की आलोचना कर चुके हैं। बीते एक साल से वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फैसलों की प्रशंसा कर रहे हैं।
पीएम का संभल जिले में पहला दौरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संभल का पहला दौरा होगा। पीएम मोदी का श्री कल्कि धाम के शिलान्यास समारोह में शामिल होने का असर लोकसभा चुनाव में दिखाई देगा। पीएम मोदी के संभल आने से संभल लोकसभा सीट पर बीजेपी के पक्ष में माहौल बना सकता है। संभल लोकसभा सीट से सपा के डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क सांसद हैं। सपा ने 2024 के चुनाव के लिए डॉ. बर्क को प्रत्याशी घोषित कर दिया है।
साल 2009 में संभल लोकसभा सीट का परिसीमन हुआ
साल 2009 में संभल लोकसभा सीट का परिसीमन हुआ। बसपा के टिकट पर साल 2009 में डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क संभल से सांसद बने थे। 2014 में भाजपा प्रत्याशी सत्यपाल सैनी ने डॉ. बर्क को हराकर जीत हासिल की थी। साल 2019 में गठबंधन प्रत्याशी के रूप में डॉ.शफीकुर्रहमान बर्क चुनाव लड़े। चुनाव भी जीते। डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने भाजपा प्रत्याशी परमेश्चर लाल सैनी को करीब पौने 2 लाख वोटों से हराया था।
Published on:
08 Feb 2024 12:47 pm
बड़ी खबरें
View Allसम्भल
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
