22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अपनों को सामने मरता देख दहाड़ मारकर रोने लगें दोस्त, ट्रैफिक नियम का पालन करते तो बच सकती थी जान

Sambhal: संभल क्षेत्र में कैंटर ने बाइक सवार तीन दोस्तों को रौंदा दिया। दर्दनाक हादसे में दो दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया।

2 min read
Google source verification

सम्भल

image

Mohd Danish

Sep 27, 2023

Canter crushed three youth riding bike in Sambhal two dead one injured

हादसे के बाद विलाप करते परिजन

Sambhal Bike Accident: संभल जिले के चंदौसी मोहल्ला लक्ष्मणगंज निवासी कपिल सैलून पर काम करता है। मंगलवार सुबह वह सैलून पर ही काम करने वाले अपने पांच दोस्तों के साथ बिलारी के धर्मपुर किला गांव स्थित अपनी ननिहाल गया था। शाम को सभी वहां से लौट रहे थे। दोनों बाइकों को पर तीन-तीन लोग सवार थे। मुरादाबाद-आगरा हाईवे पर ढकनगला गांव के पास पीछे से आ रहे तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर में बाइक सवार बारिश उम्र 22 साल और कमलराजा उम्र 20 की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो। गई जबकि दलपतपुर निवासी फहीम घायल हो गया।

हादसे को अंजाम देने के बाद चालक कैंटर छोड़कर मौका पाकर फरार हो गया। वहीं दूसरी बाइक पर सवार कपिल, सुहेल और आलम बाल-बाल बच गए। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। दोनों शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जबकि घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया है।

अपनों को मरता देख दहाड़ मारकर रोने लगें दोस्त
अपने सामने ही अपने दोस्तों की मौत को देखकर युवक दहाड़ मार कर रोने लगे। एक्सीडेंट के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। थोड़ी देर बाद मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। दो दोस्तों की मौत के बाद युवकों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। हादसे के बारे में परिजनों को भी सूचना दे दी गई। मृतकों की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया।

यह भी पढ़ें:बहनोई ने दी थी साले की सुपारी, इतने लाख के लिए रिश्ते हुए तार-तार, पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा

ट्रैफिक नियम का पालन करते तो बच सकती थी जान
मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि एक बाइक पर तीन युवक सवार थे। किसी ने भी हेलमेट नहीं लगाया था। दो पहिया वाहन चालक यातायात नियमों का पालन नहीं कर रहे। अगर सभी लोग और खासकर युवा अगर ट्रैफिक नियमों का पालन करने लगें तो हादसों में निश्चित ही कमी आएगी।

उधर हादसे के बाद दोनों युवकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने कैंटर को कब्जे में लेकर थाने में खड़ा कर दिया है।