Charges framed against 23 people including SP MP in Sambhal Violence: संभल जिले में 24 नवंबर 2024 को हुई हिंसा के मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। संभल की चंदौसी स्थित जिला न्यायालय की एमपी-एमएलए कोर्ट में एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम सामने आया है। कोतवाली संभल में दर्ज मुकदमा संख्या 335/2024 में समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क सहित 23 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई है।
यह मामला शाही जामा मस्जिद और श्रीहरिहर मंदिर के बीच हुए विवादित सर्वे के दौरान हुई हिंसा से जुड़ा है। 24 नवंबर को हुए इस हिंसक टकराव में 4 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि एसपी, सीओ और डिप्टी कलेक्टर सहित 29 पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हुए थे।
कोतवाली संभल में दर्ज केस संख्या 335/2024 के आधार पर पुलिस ने अब तक कुल 90 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जिनमें जामा मस्जिद के सदर जफर अली एडवोकेट का नाम भी शामिल है।
वहीं, सांसद जियाउर्रहमान बर्क से इस मामले में एसआईटी ने 8 अप्रैल को थाना नखासा में करीब चार घंटे तक पूछताछ की थी। इससे पहले 25 मार्च को एसआईटी के इंस्पेक्टर अमरीश कुमार खुद दिल्ली जाकर सांसद के आवास पर पूछताछ का नोटिस थमाया था।
अब मामले की अगली सुनवाई में यह देखा जाएगा कि अदालत इस चार्जशीट पर क्या रुख अपनाती है और आरोपियों पर किस तरह की कानूनी कार्रवाई की दिशा तय होती है।
Updated on:
18 Jun 2025 05:32 pm
Published on:
18 Jun 2025 05:31 pm