सम्भल

Sambhal News: अकाउंटेंट से रिश्वत लेते समिति सचिव गिरफ्तार, वेतन वृद्धि के नाम पर मांगे 5 हजार

Sambhal News: यूपी के संभल में एंटी करप्शन टीम ने ग्रामीण सहकारी समिति के सचिव राकेशपाल सिंह को 5 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। सचिव ने अकाउंटेंट की वेतनवृद्धि जोड़ने के लिए रिश्वत मांगी थी।

less than 1 minute read
Feb 05, 2025
Sambhal News: अकाउंटेंट से रिश्वत लेते समिति सचिव गिरफ्तार..

Sambhal News: संभल जिले के गांव शरीफपुर स्थित बहुउद्देश्य प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति के सचिव राकेशपाल सिंह को एंटी करप्शन टीम ने मंगलवार की दोपहर 5 हजार रुपये की रिश्वत लेते समिति ऑफिस से गिरफ्तार किया है। समिति में तैनात अकाउंटेंट योगेंद्र सिंह से वेतनवृद्धि जोड़ने के नाम पर रिश्वत की मांग की थी।

योजना बनाकर बिछाया जाल

शिकायत मिलने के बाद एंटी करप्शन टीम ने पूरी प्लानिंग की। योजना बनाकर सचिव को पकड़ने के लिए मंगलवार को जाल बिछाया और उसे रंगे हाथों धर दबोचा। तहसील क्षेत्र के गांव सिंहपुर सानी स्थित शरीफपुर साधन सहकारी समिति में कार्यरत योगेंद्र सिंह ने बताया कि उनका वेतन अगस्त 2023 को वार्षिक वृद्धि लगाकर बढ़ाया गया था। अगस्त 2023 के बाद से कर्मचारी योगेंद्र सिंह का वार्षिक वेतन वृद्धि में नहीं जोड़ा गया।

रंगे हाथ कर लिया गिरफ्तार

टीम ने कर्मचारी को रिश्वत की तय राशि के साथ सचिव के पास भेजा और पीछे से निगरानी रखी। जैसे ही सचिव ने 5 हजार रुपये की रिश्वत ली, टीम ने तुरंत मौके पर छापा मारा और सचिव राकेश पाल सिंह को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

Also Read
View All

अगली खबर