15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंग्लिश मीडियम स्कूल में मिला गोबर, CO अनुज चौधरी ने इस तरह कराया खुलासा, सामने आया चौंकाने वाला नजारा

Sambhal News: संभल जिले के लक्ष्मणगंज इलाके में सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने पहुंचे अफसर उस वक्त हैरान रह गए जब एक इंग्लिश मीडियम स्कूल के अंदर गोबर और किराना सामान मिला। CO अनुज चौधरी ने जबरन दरवाजा खुलवाया..

2 min read
Google source verification

सम्भल

image

Mohd Danish

Jun 23, 2025

Cow dung found in English medium school in Sambhal

CO अनुज चौधरी ने इस तरह कराया खुलासा | Image Source - Social Media

Cow dung found in English medium school in Sambhal: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में शनिवार को एक अजीब और चौंकाने वाला मामला सामने आया। सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने पहुंची प्रशासनिक टीम को एक इंग्लिश मीडियम स्कूल के अंदर कुछ ऐसा दिखा जिससे सब हैरान रह गए। टीम को स्कूल के अंदर क्लासरूम में गोबर और बिखरा हुआ किराना सामान मिला।

दरवाजा खुलते ही सामने आया चौंकाने वाला नजारा

यह मामला चंदौसी थाना क्षेत्र के लक्ष्मणगंज इलाके का है, जहां नगर पालिका की लगभग 6 बीघा जमीन पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई चल रही थी। CO अनुज चौधरी और SDM विनय मिश्रा बुलडोजर के साथ मौके पर पहुंचे थे। जब टीम एक इंग्लिश मीडियम स्कूल तक पहुंची तो उसका गेट बंद था। CO अनुज चौधरी ने बल प्रयोग कर दरवाजा खुलवाया, और अंदर का नजारा देखकर सभी दंग रह गए।

क्लासरूम में मिला गोबर, चारों ओर फैला था सामान

स्कूल के अंदर एक क्लासरूम में गोबर पड़ा हुआ था और बाकी कमरों में किराने का सामान फैला हुआ मिला। यह देख अधिकारियों ने तुरंत जांच के आदेश दे दिए।

स्कूल संचालक ने कबूली कुर्बानी की बात

मौके पर बुलाए गए स्कूल संचालक ने बताया कि हाल ही में बकरा ईद के अवसर पर कुर्बानी दी गई थी, इसी वजह से परिसर में ये सामान मौजूद था। हालांकि, जब अधिकारियों ने गहराई से सवाल पूछे तो संचालक स्पष्ट जवाब देने से बचता रहा।

गोबर भेजा गया लैब, गोवंश की कुर्बानी की भी आशंका

अधिकारियों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए क्लासरूम में मिले गोबर को लैब में जांच के लिए भेज दिया है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि कहीं स्कूल परिसर में गोवंश की कुर्बानी तो नहीं दी गई। फिलहाल स्कूल संचालक से पूछताछ की जा रही है और जांच जारी है।

यह भी पढ़ें:पेड़ से लटका मिला मजदूर का शव, ईंट-भट्ठे पर करता था काम, शादी के तीन महीने बाद उठाया आत्मघाती कदम

इलाके में फैली चर्चा, जांच पर टिकी नजरें

इस घटना के सामने आने के बाद पूरे इलाके में चर्चा का माहौल है। लोग जानना चाह रहे हैं कि एक इंग्लिश मीडियम स्कूल में आखिर गोबर और कुर्बानी का क्या काम? प्रशासन की रिपोर्ट का अब सभी को इंतजार है।