Sambhal News : मृतक के मानसिक रूप से कमजोर के चलते 7 माह से पत्नी बच्चों संग रह रहीं थीं अलग
संभल: रेलवे स्टेशन पर एक व्यक्ति का कटा हुआ शव पड़ा मिला आधार कार्ड से मृतक की पहचान 43 वर्षीय श्रवण रहने वाला बदायूं जिले के निजामुद्दीन के रूप में हुईं। मृतक के परिजनों ने उसे मानसिक रूप से कमजोर बताते हुए कहा की वह 2 दिन पहले घर से कहीं चला गया थां।
शनिवार की सुबह रेलवे स्टेंशन पर यात्रियों ने रेलवे ट्रैक पर एक शव पड़ा देखा। यात्रियों द्वारा शव की सूचना जीआरपी थाना पुलिस को दी गईं मौके पर पहुंची जीआरपी थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर तलाशी ली तो मृतक की जेब से उसका अधार कार्ड मिला जिसमे मृतक का नाम श्रवण पुत्र उमाशंकर ग्राम निजामुद्दीन शाह जिला बदायूं लिखा हुआ थां।
जीआरपी थाना पुलिस ने मामले की जानकारी मृतक के परिजनों को दी। सूचना पाकर मृतक श्रवण का चचेरा भाई चंदौसी रेलवे स्टेशन पहुंच गया। मृतक के चचेरे भाई के अनुसार मृतक श्रवण दो दिन पहले घर से कहीं चला गया थां। जिसके बाद से उसको तालाश किया जा रहा थां लेकिन उसका कोई अतापता नहीं चल सका। मृतक श्रवण के दो बच्चे हैं मानसिक रूप से कमजोर के चलते उसकी पत्नि काफ़ी महा से अलग रह रहीं हैं। जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं।
मृतक का चचेरा भाई चंदौसी स्टेशन पर पहुंचा। उसने बताया कि श्रवण मानसिक रूप से कमजोर है। दो दिन पहले घर से निकल गया था। तब से उसे तलाश कर रहे थे। पर कोई पता नहीं चला। शनिवार को सुबह जीआरपी से उसके बारें में जानकारी मिली। बताया कि मृतक शादीशुदा था। उसके दो बच्चे भी हैं। मानसिक रूप से कमजोर होने के चलते करीब सात बजे से उसकी पत्नी दोनों बच्चों को लेकर अलग रह रही है। जीआरपी ने शव सील कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं।