19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गेस्ट हाउस की आड़ में ‘गंदा धंधा’, पुलिस की दबिश में दो महिलाएं समेत चार गिरफ्तार, बरामद हुए आपत्तिजनक सामान

Sambhal News: संभल के बनियाठेर थाना क्षेत्र में जंगल के पास बने एक गेस्ट हाउस में पुलिस ने छापा मारकर वेश्यावृत्ति के धंधे का भंडाफोड़ किया। कोयो फ्रेंड्स गेस्ट हाउस से दो महिलाओं समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया।

2 min read
Google source verification

सम्भल

image

Mohd Danish

Jul 28, 2025

Dirty business under guise of guest house sambhal

गेस्ट हाउस की आड़ में 'गंदा धंधा' - Image Source - Social Media

Dirty business under guise of guest house sambhal: उत्तर प्रदेश के संभल जनपद के थाना बनियाठेर क्षेत्र में शनिवार रात पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक गेस्ट हाउस में चल रहे वेश्यावृत्ति के धंधे का भंडाफोड़ किया। अजीमगंज के जंगल में बनी एक नई कॉलोनी के भीतर स्थित कोयो फ्रेंड्स गेस्ट हाउस में अनैतिक गतिविधियों की सूचना मिलने पर पुलिस ने छापेमारी की। इस दौरान दो महिलाओं सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

गेस्ट हाउस से बरामद हुए आपत्तिजनक सामान

थाना बनियाठेर पुलिस को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली थी कि गांव आटा स्थित मॉल के पीछे जंगल के पास एक गेस्ट हाउस में वेश्यावृत्ति कराई जा रही है। सूचना मिलते ही शनिवार रात प्रभारी निरीक्षक मेघपाल सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दबिश दी।

पुलिस जब कोयो फ्रेंड्स गेस्ट हाउस में पहुंची तो वहां अलग-अलग कमरों में दो महिलाएं और दो पुरुष संदिग्ध अवस्था में मिले। पुलिस ने तत्काल चारों को हिरासत में ले लिया। गेस्ट हाउस से डस्टबिन, प्रयुक्त सामग्री और अन्य आपत्तिजनक वस्तुएं भी जब्त की गईं।

होटल संचालक भी शामिल, गिरफ्तार आरोपियों को भेजा गया जेल

गेस्ट हाउस को अजय नामक व्यक्ति चला रहा था, जो चंदौसी कोतवाली क्षेत्र के मौलागढ़ की मिलक का निवासी है। पुलिस ने उसे भी मौके से गिरफ्तार कर लिया। अन्य गिरफ्तार आरोपियों में मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र की एक महिला, बदायूं के थाना शाहबाद क्षेत्र की एक महिला, और मुरादाबाद की कोतवाली बिलारी के सहसपुर गांव का युवक सलीम शामिल हैं।

अनैतिक व्यापार अधिनियम के तहत दर्ज हुआ मुकदमा

थाना बनियाठेर पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। रविवार को सभी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इस गेस्ट हाउस में यह गंदा धंधा कितने समय से चल रहा था और इसके पीछे कौन-कौन लोग शामिल हैं।