
संभल समेत कई जिलों में बदले गए जिला न्यायाधीश..
Sambhal News Today: संभल जिले में दुर्ग नारायण सिंह को नया जिला न्यायाधीश नियुक्त किया गया है। उन्होंने कमलेश कुच्छल की जगह ली है, जो अब झांसी के नए जिला जज बनाए गए हैं।
कमलेश कुच्छल ने संभल में करीब ढाई साल तक जिला न्यायाधीश के रूप में अपनी सेवाएं दीं। अब वे झांसी जिले में न्यायिक व्यवस्था की कमान संभालेंगे।
इससे पहले संभल में कुछ और न्यायिक अधिकारियों का तबादला किया गया था। इनमें अपर जिला जज (ADJ) निर्भय नारायण सिंह, जूनियर डिवीजन न्यायाधीश और ACJM समेत कुल छह न्यायाधीश शामिल हैं।
इन तबादलों के बाद संभल जिले को चार नए न्यायाधीश भी मिले हैं, जिससे न्यायिक प्रक्रिया को और अधिक गति मिलने की उम्मीद है।
Published on:
01 May 2025 08:18 am
बड़ी खबरें
View Allसम्भल
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
