Eight people including groom died sambhal UP: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे ने शादी की खुशियों को मातम में बदल दिया। मेरठ-बदायूं हाईवे पर शुक्रवार शाम एक बोलेरो गाड़ी जनता इंटर कॉलेज की दीवार से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। इस भीषण हादसे में दूल्हा समेत आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए।
हरगोविंदपुर गांव निवासी सुखराम ने अपने बेटे सूरज की शादी बदायूं जिले के सिरसौल गांव में तय की थी। शुक्रवार को बारात 11 गाड़ियों में रवाना हुई थी, लेकिन दूल्हे की बोलेरो पीछे रह गई। इसी बोलेरो में दूल्हा समेत कुल 10 लोग सवार थे।
जब बोलेरो जुनावई कस्बे के पास पहुंची, तो चालक ने नियंत्रण खो दिया और गाड़ी सीधे जनता इंटर कॉलेज की दीवार से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बोलेरो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और सभी यात्री अंदर ही फंस गए।
हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकालने की कोशिश की। गाड़ी की हालत इतनी खराब थी कि लोगों को बाहर निकालने के लिए जेसीबी मशीन की मदद लेनी पड़ी। सभी घायलों को तुरंत सीएचसी ले जाया गया।
सीएचसी में डॉक्टरों ने सूरज पाल (20), आशा (26), एश्वर्या (3), सचिन (22), गणेश (2), रवि (28), कोमल (15) और मधु (20) को मृत घोषित कर दिया। दो अन्य घायलों हिमांशी और देवा की हालत गंभीर होने पर उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया। घटना की सूचना मिलते ही एएसपी दक्षिणी अनुकृति शर्मा और सीओ दीपक तिवारी भी मौके पर पहुंचे और जानकारी ली।
एसपी संभल कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि हादसे में दूल्हा समेत आठ लोगों की मौत हुई है और दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
शादी की खुशियों में डूबे हरगोविंदपुर गांव में यह घटना जैसे वज्रपात बनकर टूटी। जहां शहनाई बजनी थी, वहां अब सिर्फ चीख-पुकार और रोने की आवाजें सुनाई दे रही हैं। पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।
Published on:
05 Jul 2025 08:41 am