12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फर्जी डिग्री पर नौकरी पाने वाले बर्खास्त 8 शिक्षकों के खिलाफ FIR दर्ज

फर्जी डिग्री के आधार पर पाई थी नाैकरी हाईकाेर्ट की सख्ती के बाद FIR

2 min read
Google source verification
FIRE : लब्धि डाइंग मिल संचालक के खिलाफ मामला दर्ज

FIRE : लब्धि डाइंग मिल संचालक के खिलाफ मामला दर्ज

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क

संभल ( sambhal news ) डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा की B.Ed की फर्जी डिग्री पाकर बेसिक शिक्षा विभाग में नौकरी पाने वाले आठ शिक्षकों ( fake teachers ) के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। हाईकोर्ट के सख्त होने के बाद अब इन सभी शिक्षकों के खिलाफ अलग-अलग थाना क्षेत्रों में एफआईआर ( FIR ) दर्ज कराई गई है. इनके अलावा तीन अन्य शिक्षकों के खिलाफ चार माह पहले एफआईआर दर्ज हो चुकी है. अब इन सभी के खिलाफ भी मामला दर्ज हाेने के बाद इन्हे जेल भेजने की तैयारी पुलिस ने कर ली है।

यह भी पढ़ें: सरकारी याेजना की धनराशि हड़पने के लिए गर्भवती हुए बगैर ही करा दिया प्रसव

दरअसल आगरा के डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के 2004-5 फर्जी प्रमाण पत्र से करीब 11 लोगों ने संभल में वर्ष 2010 में सरकारी स्कूलों में नियुक्ति ले ली थी. यह खेल उत्तर प्रदेश में बड़े पैमाने पर हुआ था और कई जगहों पर इस तरह फर्जीवाड़ा करके लोगों ने सरकारी नियुक्तियां पाई थी. उत्तर प्रदेश सरकार ने फर्जीवाड़े के इस पूरे मामले की जड़ तक जाने के लिए एसआईटी टीम का गठन किया था। एसआईटी ने अकेले सम्भल में 11 शिक्षकों के प्रमाण पत्र फर्जी पाए थे. इनमें चार बहजोई के दो बनियाखेड़ी दो गुन्नौर और एक संभल का मामला था।

यह भी पढ़ें: पुलिस पर हमला, महिला कांस्टेबल समेत चार पुलिसकर्मी घायल, दबिश देने गई थी टीम

फर्जीवाड़े का यह खेल सामने आने के बाद बेसिक शिक्षा परिषद के निर्देश पर इन सभी को 21 सितंबर 2019 में बर्खास्त कर दिया गया था। बर्खास्तगी के खिलाफ यह सभी हाई कोर्ट गए थे लेकिन हाई कोर्ट में इनकी कोई सुनवाई नहीं हुई। उल्टे हाईकोर्ट ने इन्हीं पर सख्ती दिखाई है। हाईकोर्ट के सख्ती दिखाने के बाद अब इन सभी शिक्षकों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराई गई है। शनिवार को बहजोई में दिवाकर, दिशा, सचिन के अलावा संभल में कल्पना और गुन्नौर में विनोद कुमार जुनावई में संदीप वार्ष्णेय तथा श्याम बिहारी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।


बड़ी खबरें

View All

सम्भल

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग