
सांसद जियाउर्रहमान बर्क के आवास मामले में फिर टली सुनवाई | Image Source - Social Media
Ziaur Rahman Barq Sambhal News: सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के दीपा सराय स्थित आवास निर्माण मामले में एक बार फिर सुनवाई टल गई है। अब इस मामले की अगली सुनवाई 22 जुलाई को निर्धारित की गई है।
एसडीएम विकास चंद्र ने बताया कि अधिवक्ताओं की हड़ताल के कारण पूर्व निर्धारित सुनवाई नहीं हो सकी, जिस वजह से अब नई तारीख तय की गई है।
एसडीएम ने बताया कि सांसद के आवास निर्माण को लेकर पहले निर्देश दिए गए थे कि नक्शे में सुधार कर उसे प्रस्तुत किया जाए। साथ ही एक हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया था, लेकिन संशोधित नक्शा पेश नहीं किया जा सका।
यह मामला 11 दिसंबर 2024 को उस वक्त शुरू हुआ जब नियत प्राधिकारी/एसडीएम की ओर से सांसद जियाउर्रहमान बर्क को नोटिस जारी किया गया था। नोटिस में कहा गया था कि उनके आवास पर बिना अनुमति निर्माण कार्य किया गया है और नक्शा भी स्वीकृत नहीं है। यह उत्तर प्रदेश विनियमन भवन संचालन अधिनियम 1958 का उल्लंघन है।
अब सभी की निगाहें 22 जुलाई को होने वाली अगली सुनवाई पर टिकी हैं। इसी दिन यह तय हो सकता है कि सांसद के अवैध निर्माण को लेकर प्रशासन अगला कदम क्या उठाएगा।
Published on:
16 Jul 2025 11:02 am
बड़ी खबरें
View Allसम्भल
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
