
हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर गिरने से घर में लगी आग
Sambhal News: घर के अंदर से निकलता धुआं और आग की ऊंची-ऊंची लपटों से अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने निजी संसाधनों से काफी मशक्कत करने के बाद भयंकर आग पर पानी डालकर काबू पाया। लोगों का कहना है कि आग लगने की सूचना देने के बाद भी बिजली विभाग और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर नहीं पहुंची। भीषण आग की चपेट में आने से रिक्शा, बाइक और समरसेबल के पाइपलाइन सहित हजारों रुपए का सामान जलकर राख हो गया।
हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर लकड़ी के सामान पर गिरा
बिजली की 11000 की लाइन में फाल्ट होने के बाद घर में लगी आग का पूरा मामला संभल के थाना हजरतनगर गढ़ी गांव का है। शुक्रवार शाम बिजली की हाई टेंशन लाइन में फाल्ट हुआ और गांव निवासी नन्हे के मकान पर तार टूटकर गिर गया। हाईटेंशन लाइन के तारों में फाल्ट होने के बाद निकली चिंगारी मकान के खुले एरिया में रखे लकड़ी के सामान पर जा गिरी। थोड़ी देर के बाद मकान के अंदर से धुआं और ऊंची-ऊंची आग की लपटों से गांव में अफरा-तफरी मच गई। ये देख लोगों की भीड़ जमा हो गई। सभी ने मिलकर आग पर काबू पाया।
चश्मदीद ने बताया कि गांव हजरतनगर गढ़ी निवासी नन्हे के मकान में 11000 की लाइन में फाल्ट होने के बाद आग लग गई। आग की चपेट में आने से रिक्शा, छत, ठेली, साइकिल, मोटरसाइकिल और समरसेबल की पाइपलाइन जलकर राख हो गई। हजारों रुपए का नुकसान हुआ है। मकान के ऊपर से हाईटेंशन लाइन गुजर रही है।
Published on:
30 Sept 2023 12:22 pm
बड़ी खबरें
View Allसम्भल
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
