29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंडियन बैंक के कैशियर हड़ताल पर, 50 लाख का लेनदेन ठप, ग्राहक हुए परेशान

Indian Bank News: यूपी के संभल में इंडियन बैंक के कैशियरों ने लेबर कोड सहित कई मांगों को लेकर अचानक हड़ताल कर दी, जिससे बैंकिंग सेवाएं ठप हो गईं।

less than 1 minute read
Google source verification

सम्भल

image

Mohd Danish

Jul 10, 2025

Indian Bank cashiers on strike

इंडियन बैंक के कैशियर हड़ताल पर | AI Generated Image

Indian Bank cashiers on strike: इंडियन बैंक की संभल शाखा में कार्यरत कैशियरों ने लेबर कोड और अपनी अन्य मांगों को लेकर बुधवार को अचानक हड़ताल कर दी। बिना किसी पूर्व सूचना के की गई इस हड़ताल से बैंकिंग सेवाएं पूरी तरह बाधित हो गईं।

50 लाख रुपये का नकद अटका

शाखा प्रबंधक सौरभ पांडेय के अनुसार, हड़ताल के कारण बैंक का लगभग 50 लाख रुपये का नकद लेनदेन प्रभावित हुआ। सभी कैश काउंटर बंद रहे, जिससे कोई लेनदेन नहीं हो पाया।

ग्राहकों की मुश्किलें

बैंक में आए ग्राहकों को दिनभर परेशानी का सामना करना पड़ा। कई लोगों को नकद जमा या निकासी करनी थी, लेकिन कैशियरों की गैरमौजूदगी के कारण उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ा।

समाधान न मिला तो बढ़ सकती है दिक्कत

ग्राहकों का कहना है कि उन्हें हड़ताल की जानकारी पहले से नहीं थी, जिससे उनकी योजनाएं बिगड़ गईं। यदि बैंक प्रशासन और कर्मचारियों के बीच जल्द समाधान नहीं निकला, तो आने वाले दिनों में बैंकिंग सेवाएं और प्रभावित हो सकती हैं।