
Sambhal News Today: संभल बवाल (Sambhal Violence) में मरने वाले अयान का एक वीडियो सामने आया है। मौत से कुछ मिनट पहले अयान का यह वीडियो उसके आखिरी बयान के रूप में माना जा रहा है। मुरादाबाद के जिला अस्पताल में इलाज के लिए अयान 24 नवंबर को लाया गया था।
बता दें कि संभल दंगे (Sambhal Violence) के दो आरोपियों को घायल अवस्था मे मुरादाबाद के जिला अस्पताल में भर्ती किया गया था। इलाज के दौरान अयान की मौत हो गई थी। संभल बवाल (Sambhal Violence) के आरोपी वसीम और अयान नाम के उपद्रवियों को पुलिस इलाज के लिए मुरादाबाद लेकर पहुंची थी। दोनों आरोपियो को बवाल के दौरान घायल अवस्था में हिरासत में लिए गया था।
अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद उसे इमरजेंसी में भर्ती करने के लिए स्ट्रेचर से ले जाया जा रहा था। इस दौरान पूछने पर स्ट्रेचर पर लेटे अयान ने कहा- 'गिर गया था भाई.. उसी में चोट लगी है।' दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो अयान की मौत से कुछ मिनट पहले का है। घटना को लेकर इसे अयान के आखिरी बयान के रूप में माना जा रहा है। मुरादाबाद जिला अस्पताल में इलाज के लिए अयान 24 नवंबर को लाया गया था, जहां से परिजन उसे टीएमयू लेकर गए थे। वहीं देर रात उसकी मौत हो गई थी।
Updated on:
28 Nov 2024 01:05 pm
Published on:
28 Nov 2024 12:37 pm
बड़ी खबरें
View Allसम्भल
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
