21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

संभल में मैनेजर को मारी गोली, शादी में हुई थी कहासुनी, आरोपी घर से फरार

Sambhal News: संभल जिले के चंदौसी के मोहल्ला बिसौली गेट में एसके केमिकल मेंथा फैक्टरी के मैनेजर हरिओम शर्मा (50) को पड़ोसी विष्णु अग्रवाल ने लाइसेंसी पिस्टल से गोली मार दी।

less than 1 minute read
Google source verification

सम्भल

image

Mohd Danish

Dec 10, 2023

Manager shot in Sambhal

Sambhal Crime News: सीओ डॉ. प्रदीप कुमार अग्रवाल ने बताया कि मोहल्ला महाजन निवासी हरिओम शर्मा को मेंथा व्यापारी विष्णु अग्रवाल ने घर के सामने रोक लिया था। इसके बाद कुछ बातचीत के बाद उस पर लाइसेंसी पिस्टल से गोली चला दी। इसमें वह जख्मी हो गए हैं। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया। हरिओम शर्मा हायर सेंटर रेफर कर दिया है। मौके पर पहुंचे सीओ डॉ. प्रदीप कुमार ने घटना की जानकारी ली हैं।

घायल को हायर सेंटर रेफर किया गया
घटना स्थल से लगभग 50 कदम दूर फैक्टरी के गेट पर पहुंच कर हरिओम शर्मा गिर पड़े। मौके पर फैक्टरी के कर्मचारी व परिजन आ गए। आरोपी मौके से फरार हो गया। परिजन व आसपास के लोग उन्हें निजी अस्पताल ले गए। वहां से प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया।

पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने लिखी रिपोर्ट
मौके पर पहुंचे सीओ डॉ. प्रदीप कुमार ने पीड़ित से जानकारी की। इसके बाद घटनास्थल पर पहुंचे। वहां पुलिस को चार खोखे व दो गोली मिली है। घायल की पत्नी अंजलि की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी विष्णु अग्रवाल व उसके साथी राहुल अग्रवाल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

यह भी पढ़ें:अमरोहा के जंगल में फिर दिखाई दिया तेंदुआ, युवकों ने बनाया वीडियो, वन विभाग कर रहा जांच

शादी को लेकर हुआ था विवाद
फैक्टरी के कर्मचारियों ने बताया कि चार दिसंबर को हरिओम शर्मा के बेटे की शादी थी। फैक्टरी की गली में ही कार्यक्रम था। इस दौरान आरोपी विष्णु अग्रवाल ने गली के दोनों मेन गेट बंद कर ताले गए थे। इस बात को लेकर हरिओम शर्मा की पत्नी अंजलि की विष्णु अग्रवाल से कहासुनी हो गई थी। पत्नी ने जाकर सारी बात बताई थी। बाद में हरिओम शर्मा व विष्णु अग्रवाल में कहासुनी हुई थी।