25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

संभल में तंदूरी रोटी को लेकर टूटी शादी, दूल्हे के भाई को जड़ा थप्पड़, जानिए पूरा मामला

बुधवार को पूरे दिन दोनों पक्ष के लोग थाने में रहे। पंचायत ने कोशिश की कि मामला निपट जाए पर कोई भी झुकने को तैयार नहीं था।

less than 1 minute read
Google source verification
sambhal.jpg

संभल में तंदूरी रोटी की वजह से दूल्हा और दुल्हन पक्ष में मारपीट हुई। इस वजह से शादी भी टूट गई। घटना के बाद पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले गई। इसके बाद पुलिस ने दूल्हे समेत 3 लोगों को हिरासत में लेकर शांति भंग की कार्रवाई की है। ये मामला संभल के थाना हयातनगर कस्बे का है।

तंदूरी रोटी की वजह से टूटी शादी
मुरादाबाद के दलपतपुर के रहने वाले मदन की बेटी की शादी आंचल हयातनगर के रहने वाले राकेश के बेटे तनु चंद्रा के साथ तय हुई थी। शादी 7 फरवरी को हयातनगर के ही एक बैंक्वेट हॉल में थी। दोनों परिवारों में यह तय किया गया था कि लड़की पक्ष संभल में आकर शादी करेगा। दूल्हे पक्ष ने शादी का सारी तैयारियां की थी। शादी में नाश्ते के साथ-साथ खाने-पीने का इंतजाम किया गया था। वहीं पर तंदूरी रोटी को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया।

यह भी पढ़ें: BHU के स्टूडेंट ने हॉस्टल में किया सुसाइड, जानें क्यों हुआ मजबूर?

दूल्हा बोला- घुड़चढ़ी के समय हुआ था विवाद
दूल्हा तनु चंद्रा ने बताया, "7 फरवरी को उसकी शादी थी लेकिन लड़की पक्ष के लोगों ने तंदूर की रोटी को लेकर विवाद पैदा कर दिया। मारपीट करने पर उतर आए। इसकी वजह से मेरी शादी टूट गई। मुझे झगड़े की जानकारी घुड़चढ़ी के समय मिली थी।"

दुल्हन के चाचा से शुरू हुआ विवाद
दूल्हे ने बताया, “दुल्हन के चाचा ने तंदूर की रोटी के लिए पहले तंदूर वाले से कहासुनी हुई। फिर उसके बाद मेरे भाई से तू-तू मैं-मैं हो गई। इसी बात से गुस्सा होकर भाई ने दुल्हन के चाचा को थप्पड़ मार दिया। जब यह बात लड़की के भाई को पता चली तो उसने उल्टा मेरे भाई को थप्पड़ मार दिया। फिर दोनों तरफ के लोग आपस में भीड़ गए।”


बड़ी खबरें

View All

सम्भल

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग