7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को मुर्शिदाबाद हिंसा पर लेना चाहिए संज्ञान’, आचार्य प्रमोद कृष्णम ने जताई चिंता

कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने मुर्शिदाबाद हिंसा को लेकर चिंता जताई। उन्होंने पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से इस मामले का संज्ञान लेने की मांग की। उन्होंने आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि मुर्शिदाबाद में जो भी हो रहा है, वह सही नहीं है।

2 min read
Google source verification

सम्भल

image

Aman Pandey

Apr 20, 2025

up news, pramod krisnam, sambhal news

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने मुर्शिदाबाद हिंसा पर चिंता जताते हुए कहा, "सवाल किसी पर आरोप लगाने का नहीं है, बल्कि ये है कि सनातन को कैसे बचाया जाए। बंगाल के मुर्शिदाबाद में जो हो रहा है, वह ठीक नहीं है। पश्चिम बंगाल और मुर्शिदाबाद हिंदुस्तान का हिस्सा है, लेकिन हिंदुओं के घरों में आग लगाने वाले ये सोच रहे हैं कि यह वेस्ट बंगाल नहीं, सिर्फ बंगाल है। ममता दीदी की सरकार है तो बंगाल ‘बांग्लादेश’ हो गया। इसे बांग्लादेश समझना बंद करो। हिंदुओं के ऊपर जो जुल्म हो रहा है, इसे रोको। प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को इसका संज्ञान लेना चाहिए। हिंदुस्तान में हिंदुओं पर जुल्म हो रहा है। पहले कश्मीर से हिंदुओं का पलायन हुआ, जिसका जख्म अब तक नहीं भरा है और अब बंगाल की धरती से पलायन हो रहा है।"

'बंगाल की घटना पर सभी राजनीतिक दल चुप'

आचार्य ने आगे कहा, "बंगाल की घटना पर सभी राजनीतिक दल चुप हैं और इसे लेकर कोई प्रदर्शन भी नहीं किया जा रहा है। वहां हो रही हिंसा दुर्भाग्यपूर्ण है। इस मुद्दे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को कुछ फैसला लेना चाहिए। अगर हिंदुस्तान की धरती पर हिंदू नहीं रहेंगे, तो फिर कौन रहेगा? बंगाल रवींद्रनाथ टैगोर, सुभाष चंद्र बोस और स्वामी विवेकानंद की धरती है। बंगाल में जो हो रहा है, ऐसा तालिबान के राज में होता है। जो पाकिस्तान और बांग्लादेश में होता है, ऐसा हिंदुस्तान में नहीं होगा। इस पर जल्द फैसला लेना चाहिए।"

यह भी पढ़ें: मुर्शिदाबाद हिंसा पर ममता सरकार को बृजभूषण शरण सिंह ने सुनाई खरी खोटी, नेशनल हेराल्ड केस पर भी दिया बयान

नेशनल हेराल्ड केस को लेकर कांग्रेस को घेरा

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने नेशनल हेराल्ड केस को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, "भारत में कानून, संविधान, सुप्रीम कोर्ट और संसद है। प्रधानमंत्री मोदी के रहते हुए मुझे पूरा भरोसा है कि रॉबर्ट वाड्रा के साथ अन्याय नहीं होगा, उनको पूरा न्याय मिलेगा। मगर, रॉबर्ट वाड्रा के साथ कांग्रेस बहुत अन्याय कर रही है। कांग्रेस ने उनको बहुत बेइज्जत किया है। मुझे उम्मीद है कि उन्हें न्याय मिलेगा।"