
Sambhal Accident: तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से बाइक सवार महिला की मौत, पति और तीन मासूम घायल
Sambhal Accident News Today: बता दें कि मंगलवार की शाम को भीषण सड़क हादसा संभल के थाना बनियाठेर क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर हुआ। चंदौसी ग्रीन पहुंचने के बाद जैसे ही बाइक सवार नेशनल हाईवे-509 पर चढ़ा, तो विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उसे रौंद दिया। इस भीषण सड़क हादसे में मौके पर ही बाइक सवार महिला की मौत हो गई। टक्कर इतनी भयंकर हुई कि पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि दो बच्चे मामूली रूप से घायल हैं। एक बाइक दंपति सहित तीन बच्चे सवार थे।
रोड एक्सीडेंट की सूचना मिलने के बाद मौके पर डायल 112 और थाना पुलिस पहुंच गई। सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए पिता-पुत्र को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदौसी लेकर पहुंची। जहां चिकित्सक ने प्राथमिक इलाज करने के बाद गंभीर स्थिति में घायल पिता-पुत्र को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। वहीं दो बच्चे मामूली रूप से घायल है। पुलिस ने मृतक महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। सड़क हादसे की सूचना मिलने के बाद परिजन अस्पताल पहुंच गए। महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने बताया कि बाबू मिस्त्री 35 वर्षीय पुत्र खलील अपनी ससुराल पुसगवा थाना वजीरगंज बदायूं से लौट रहा था। अपने घर जनपद मुरादाबाद के थाना बिलारी क्षेत्र के गांव विचोला कुंदरकी आ रहा था। मृतक महिला का नाम यासमीन 32 वर्षीय है। बाबू मिस्त्री और उसका 8 साल का बेटा अनस गंभीर रूप से घायल है। अन्य दो बच्चों के नाम इफजा 4 वर्षीय और अरहम डेढ़ वर्षीय है।
Published on:
13 Sept 2023 07:48 am

बड़ी खबरें
View Allसम्भल
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
