11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

संभल में बिजली चोरी पर प्रशासन का सख्त: तड़के छापेमारी, 30 से ज्यादा घरों में पकड़ी गई कटिया, FIR से मचा हड़कंप

Sambhal News: यूपी के संभल में तड़के बिजली चोरी के खिलाफ प्रशासन ने बड़ा अभियान चलाया। एसडीएम गुन्नौर के नेतृत्व में हुई छापेमारी में 30 से अधिक घरों में अवैध कटिया कनेक्शन पकड़े गए, जिन पर एफआईआर, जुर्माना और कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

2 min read
Google source verification

सम्भल

image

Mohd Danish

Jan 10, 2026

sambhal dhanari electricity theft morning raid

संभल में बिजली चोरी पर प्रशासन का सख्त..

Electricity theft morning raid Sambhal: संभल जिले के गुन्नौर तहसील अंतर्गत धनारी थाना क्षेत्र में बिजली चोरी के खिलाफ प्रशासन ने तड़के बड़ी कार्रवाई कर इलाके में खलबली मचा दी। सुबह करीब 5:30 बजे गुन्नौर एसडीएम के नेतृत्व में बिजली विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने धनारी पट्टी लाल सिंह और धनारी पट्टी बालू शंकर गांवों में एक साथ छापेमारी शुरू की। अचानक हुई इस कार्रवाई से अवैध रूप से बिजली इस्तेमाल करने वालों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

30 से अधिक घरों में पकड़ी गई अवैध कटिया

करीब दो घंटे तक चले सघन अभियान के दौरान टीमों ने गांवों के हर गली और घर में बिजली मीटर, सर्विस लाइन और कनेक्शन की बारीकी से जांच की। शुरुआती जांच में 30 से अधिक घरों में सीधे कटिया डालकर बिजली चोरी किए जाने के मामले सामने आए। कई स्थानों पर मीटर से छेड़छाड़ और बिना कनेक्शन के अवैध लाइन खींचकर बिजली उपयोग करने के प्रमाण भी मिले।

भारी पुलिस बल और 40 से ज्यादा बिजली कर्मी रहे तैनात

अभियान के दौरान किसी भी तरह की अव्यवस्था से निपटने के लिए धनारी थाना पुलिस का भारी बल मौके पर मौजूद रहा। एसडीएम गुन्नौर अवधेश वर्मा की अगुवाई में विद्युत वितरण खंड बबराला के अधिशासी अभियंता अजय शुक्ला, तहसीलदार, एसडीओ और करीब 40 से अधिक बिजली कर्मियों की कई टीमें बनाई गईं, जिन्होंने अलग-अलग मोहल्लों में एक साथ जांच कर अभियान को प्रभावी बनाया।

मौके पर हटाई गई कटिया, शुरू हुई कानूनी कार्रवाई

छापेमारी के दौरान कई घरों से मौके पर ही कटिया कनेक्शन हटाए गए और अवैध लाइनों को काट दिया गया। जिन उपभोक्ताओं के यहां बिजली चोरी पकड़ी गई, उनके खिलाफ आवश्यक दस्तावेजी कार्रवाई तुरंत शुरू कर दी गई। विभाग ने सभी मामलों का रिकॉर्ड तैयार कर लिया है, जिसके आधार पर आगे की विधिक प्रक्रिया पूरी की जा रही है।

एफआईआर, जुर्माना और सख्त कार्रवाई के निर्देश

अधिशासी अभियंता अजय शुक्ला ने बताया कि बिजली चोरी से विभाग को भारी राजस्व नुकसान होता है, जिसे रोकने के लिए ऐसे औचक मॉर्निंग रेड अभियान आगे भी जारी रहेंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिन उपभोक्ताओं के खिलाफ बिजली चोरी प्रमाणित हुई है, उनके विरुद्ध नियमानुसार एफआईआर दर्ज कराई जाएगी, जुर्माना लगाया जाएगा और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन की इस सख्ती के बाद क्षेत्र में बिजली चोरी करने वालों में डर का माहौल है।