
Sambhal News: संभल में बाहरी लोगों के प्रवेश पर 10 दिसंबर तक रोक
Sambhal News Today: उत्तर प्रदेश के संभल में जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान हुई हिंसा (Sambhal Violence) के बाद क्षेत्र में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई थी। शुक्रवार की शाम इंटरनेट सेवा को चालु किया गया। वहीं संभल जिले में अनधिकृत बाहरी लोगों के प्रवेश पर लगे प्रतिबंध को 10 दिसंबर तक बढ़ा दिया गया है। इसके तहत किसी भी दल के जनप्रतिनिधि और सामाजिक संगठन के पदाधिकारी का प्रवेश प्रतिबंधित किया गया है। यह कदम इस लिहाज से महत्वपूर्ण है क्योंकि समाजवादी पार्टी (सपा) का एक प्रतिनिधिमंडल हिंसा के बारे में जानकारी एकत्र करने के लिए शनिवार को संभल का दौरा करने वाला था।
तो वहीं समाजवादी पार्टी ने एक बयान जारी कर कहा, ‘‘संभल में हुई हिंसा (Sambhal Violence) की जांच के लिए बनाए गए सपा प्रतिनिधिमंडल में शामिल नेताओं के घरों पर सरकार द्वारा पुलिस तैनात कर उन्हें संभल जाने से रोकने की घटना घोर निंदनीय एवं अलोकतांत्रिक है। भाजपा सरकार संभल हिंसा का सच छिपा रही है। सपा प्रतिनिधिमंडल को संभल जाने की अनुमति मिले।’
Published on:
30 Nov 2024 11:05 am
बड़ी खबरें
View Allसम्भल
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
