सम्भल

बाल-बाल बचे सीओ अनुज चौधरी, अपनी जान पर खेल बचाई कई जानें, जानें पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के संभल जिले के चंदौसी थाना क्षेत्र स्थित मौलागढ़ शिव मंदिर रोड पर एक मकान में अचानक भीषण आग लग गई, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर मौजूद सीओ अनुज चौधरी लोगों को बचाने के चक्कर में बाल बाल बचे।

less than 1 minute read
May 29, 2025
आग पर काबू पाते पुलिसकर्मी, फोटो: एक्स

आग इतनी तेजी से फैली कि आसपास के लोग दहशत में आ गए। बताया जा रहा है कि जिस मकान में आग लगी, वहां बड़ी मात्रा में ज्वलनशील पदार्थ इथेनॉल ड्रमों में रखा गया था, जिसका उपयोग पेट्रोल में मिलावट के लिए किया जा रहा था।

मकान में फंसे थे कई लोग

सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई, लेकिन आग की भयावहता को देखते हुए पास के क्षेत्रों से अतिरिक्त चार दमकल वाहन बुलाए गए। पुलिस बल के साथ चंदौसी क्षेत्र के सीओ अनुज चौधरी भी राहत एवं बचाव कार्य के लिए मौके पर पहुंचे। आग के बीच मकान में फंसे कई लोगों और पड़ोसी मकानों से करीब एक दर्जन लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने का कार्य सीओ समेत पुलिस टीम ने जान जोखिम में डालकर किया।

बचाव कार्य के समय ड्रम में विस्फोट

राहत कार्य के दौरान अचानक ज्वलनशील ड्रमों में विस्फोट हो गया, जिससे वहां मौजूद सभी की जान खतरे में पड़ गई। लेकिन सौभाग्यवश, कोई जनहानि नहीं हुई। सीओ अनुज चौधरी, पुलिसकर्मी और फायर ब्रिगेड के जवान बाल-बाल बच गए।

घटना की जानकारी मिलते ही उपजिलाधिकारी निधि पटेल और सप्लाई ऑफिसर ललित भी मौके पर पहुंचे और आग की वजहों की जांच शुरू कर दी गई। प्राथमिक जांच में सामने आया कि मकान में इथेनॉल के ड्रम अवैध रूप से रखे गए थे और उनका उपयोग पेट्रोल में मिलावट के लिए किया जा रहा था। पुलिस ने मौके से सैंपल इकट्ठा कर जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिए हैं। वहीं, मकान मालिक फिलहाल फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।

Also Read
View All

अगली खबर